15 मई 2023 से 18 मई 2023 तक काउंसलिंग होगी- अनिल विज चण्डीगढ, 10 मई – हरियाणा के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री अनिल विज ने बताया कि हरियाणा के राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा कम्यूनिटी हैल्थ आफिसर का परिणाम घोषित कर दिया गया है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, हरियाणा द्वारा गत 30 दिसंबर, 2022 के तहत 527 कम्युनिटी हैल्थ ऑफिसर की भर्ती हेतू विज्ञापन दिया गया था, जिसके लिए लिखित परीक्षा का आयोजन 29 जनवरी, 2023 को किया गया था। उन्होंने बताया कि इस परीक्षा में 9413 अभ्यर्थियों ने भाग लिया था। कुल 1706 अभ्यर्थी दस्तावेज जांच हेतू शार्टलिस्ट किये गये थे, जिसमें से 1466 अभ्यर्थियों ने दिनांक 13 फरवरी, 2023 से 9 मार्च, 2023 तक हुई दस्तावेजों की जांच हेतू भाग लिया। इस संबंध में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि आज इस भर्ती का प्रोविजनल परिणाम राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन हरियाणा की वेबसाईट http://www.nhmharyana.gov.in पर प्रकाशित कर दिया गया है। कुल 527 पदों में से 517 पदों का चयन किया गया है तथा 10 आरक्षित पदों पर अभ्यर्थी न मिलने के कारण खाली रहे। इसका विस्तारपूर्वक परिणाम टेबल-1 व टेबल-2 में दिया गया है। टेबल-1 में सभी अभ्यर्थियों का परिणाम दिया गया है तथा टेबल-2 में उन अभ्यर्थियों की सूची है। जिन्होंने 15 मई 2023 से 18 मई 2023 तक काउंसलिंग हेतू अपनी उपस्थिति दर्ज करवानी है। उन्होंने बताया कि काउंसलिंग के दौरान 03 साल हेतू श्यूरेटी बाण्ड भरा जाएगा जिसके तहत अभ्यर्थियों को 03 साल तक संबधित जिले में ही अपनी सेवाओं का निर्वहन करना होगा। यदि कोई अभ्यर्थी 03 साल से पहले अपनी सेवा छोड़कर जाता है तो उसे निर्धारित पेनैल्टी राशि जमा करवानी पड़ेगी। इसी प्रकार, टेबल-2 के अनुसार सभी अभ्यर्थियों को काउंसलिंग हेतू उपस्थित होना अनिवार्य है। काउंसलिंग में अनुपस्थित अभ्यर्थियों को अन्य कोई अवसर नहीं दिया जाएगा। Post navigation सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में आरोपी बृजभूषण का नार्को टेस्ट कराया जाए हरियाणा एडीए ने कैंसर ठीक करने वाले नकली इंजेक्शन बेचने वाले अन्तर्राष्ट्रीय रैकेट का किया भंडाफोड़ – स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री अनिल विज