चंडीगढ़, 4 मई – हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने बताया कि राज्य सरकार ने निर्णय लिया है कि सभी उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक जनता से मिलने और उनकी शिकायतों के त्वरित निवारण के उद्देश्य से सभी कार्य दिवसों पर सुबह 11:00 बजे से दोपहर 01:00 बजे के बीच अपने अपने जिला मुख्यालयों पर उपलब्ध रहेंगे। उन्होंने सभी प्रशासनिक सचिवों और विभागाध्यक्षों को अनुरोध किया है कि इस अवधि के दौरान कोई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग या बैठक न आयोजित करें । इसके अलावा, यह भी निर्णय लिया गया है कि प्रत्येक मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस सहित सभी उद्देश्यों के लिए ‘नो मीटिंग डे’ भी रखा जाएगा। इस दौरान यदि अति आवश्यक एवं आपात स्थिति के कारण बैठक आयोजित करना आवश्यक हो, तो इसकी पूर्व पुष्टि मुख्य सचिव, कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है। Post navigation एम्स, रेवाड़ी की स्थापना के लिए 208 एकड़ भूमि के पंजीकरण की प्रक्रिया पूर्ण : मुख्य सचिव संजीव कौशल कुश्ती पहलवानों को यौन शोषण में मोदी सरकार न्याय नही दे रही तब “बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ” क्या ? विद्रोही