8 साल बाद गुरूग्राम के सांसद व केन्द्रीय राज्यमंत्री राव इन्द्रजीत सिंह को याद तो आया कि दक्षिणी हरियाणा के विकास प्रोजेक्ट अटके पडे है और इन्हे जल्दी से पूरा करने की जरूरत है। विद्रोही
विगत 8 सालों से अहीरवाल से सम्बन्धित भाजपा जनप्रतिनिधियों ने इन विकास परियोजनाओं को पूरा करवाने के लिए क्या-क्या कदम उठाये? विद्रोही
अधिकारियों की क्लास लेने और चिंता जताने मात्र से क्या आधी-अधूरी पडी विकास परियोजनाएं पूरी हो जायेगी? विद्रोही
दिन दहाडे लूटे 30 लाख रूपये के जेवर व नकद 75 हजार रूपये लूटने वाले लुटेरों को पकडना तो दूर, अभी तक उसकी पहचान क्यों नही हुई? विद्रोही

2 मई 2023 – स्वयंसेवी संस्था ग्रामीण भारत के अध्यक्ष एवं हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता वेदप्रकाश विद्रोही ने एक बयान में कहा कि चलों 8 साल बाद गुरूग्राम के सांसद व केन्द्रीय राज्यमंत्री राव इन्द्रजीत सिंह को याद तो आया कि दक्षिणी हरियाणा के विकास प्रोजेक्ट अटके पडे है और इन्हे जल्दी से पूरा करने की जरूरत है। विद्रोही ने केन्द्रीय राज्य मंत्री राव इन्द्रजीत सिंह व भाजपा खट्टर सरकार, अहीरवाल से चुने अन्य भाजपा जनप्रतिनिधियों से सवाल किया कि वे बताये कि विगत 8 सालों में दक्षिणी हरियाणा के विकास प्रोजेक्ट आधे-अधूरे क्यों पड़े है? इस क्षेत्र की विकास परियोजनाएं पूरी नही होने के कारण क्या है और इसके लिए जवाबदेह कौन है? इन विकास प्रोजेक्टों को पूरा करने के लिए विगत 8 सालों से पर्याप्त बजट राशी भाजपा-खट्टर सरकार उपलब्ध क्यों नही करवा पा रही? विगत 8 सालों से अहीरवाल से सम्बन्धित भाजपा जनप्रतिनिधियों ने इन विकास परियोजनाओं को पूरा करवाने के लिए क्या-क्या कदम उठाये? वहीं अधिकारियों की क्लास लेने और चिंता जताने मात्र से क्या आधी-अधूरी पडी विकास परियोजनाएं पूरी हो जायेगी? 

विद्रोही ने भाजपा जनप्रतिनिधियों से पूछा कि वे मीडिया में बयान बहादुर बनकर मगरमच्छी आंसू बहाकर सूखी चिंता जताने की बजाय आधे-अधूरे विकास प्रोजेक्टों को पूरा करवाने के लिए पर्याप्त बजट राशी दिलावने के लिए मुख्यंमत्री मनोहरलाल खट्टर पर दबाव क्यों नही डालते? दक्षिणी हरियाणा के भाजपा टिकट पर चुने सांसदों, विधायकों ने विगत 8 सालों से कितनी बार एकजुट होकर मुख्यमंत्री खट्टर के सामने विकास कार्यो के लिए पर्याप्त बजट देने की बात उठाई और नही उठाई तो क्यों नही उठाई? वही विद्रोही ने सवाल किया कि रेवाडी व गुरूग्राम में बिगडी कानून व्यवस्था को सुधारने भाजपा के निर्वाचित सांसद व विधायक आवाज क्यों नही उठाते?

रेवाडी में ज्वैलर्स के यहां दिन दहाडे लूटे 30 लाख रूपये के जेवर व नकद 75 हजार रूपये लूटने वाले लुटेरों को पकडना तो दूर, अभी तक उसकी पहचान क्यों नही हुई? इस लुटेरे को पडकने मुख्यमंत्री के कथित रोष के बाद बनाई एसआईटी ने अभी तक क्या किया है? विद्रोही ने आरोप लगाया कि भाजपा खट्टर सरकार में दक्षिणी हरियाणा की विकास व कानून व्यवस्था पर घोर उपेक्षा व भेदभाव हो रहा है और यहां का भाजपा का कमजोर राजनीतिक नेतृत्व केवल मगरमच्छी आंसू बहाकर सूखी चिंता जताकर जनता को ठगने के सिवाय कुछ नही करता। 

error: Content is protected !!