गुरुग्राम: गुरुग्राम में सोमवार को मुख्यमंत्री उडनदस्ता द्वारा 12वीं पास व्यक्ति द्वारा बिना डिग्री व बिना अनुमति के अवैध हस्पताल खोलकर लोगों के जीवन से खिलवाड करने वाले शर्मा क्लीनिक पर रेड मारी। प्राप्त जानकारी के अनुसार
सीएम उड़न दस्ते ने शहर के शक्ति नगर पटौदी चौक पर चल रहे अवैध शर्मा क्लीनिक नामक अस्पताल पर रेड मारी।

जिस पर रवीतेष पुत्र श्री राम लखन शर्मा निवासी शक्ति नगर नजदीक पटौदी चौक व अविनेश पुत्र श्री राम लखन शर्मा शक्ति नगर नजदीक पटौदी चौक को लोगों का इलाज करते हुए पाया गया। अवैध हस्पताल में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ निरीक्षण करने पर मरीजो के ईलाज के लिए 02 बैड क्लीनिक में व अपने घर पर 5 बैड मिले। वही अस्पताल में काफी मात्रा में एलोपैथिक दवाईंया व मेडिकल उपकरण पाए गए। जिन पर थाना शिवाजी नगर में विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करा जांच की जा रही है।

उक्त क्लीनिक में काफी समय से आसपास के मरीजों का इलाज जा रहा था। जिन पर कोई वैध लाइसेंस व डिग्री नहीं पाई गई। जिसकी शिकायत मिलने पर यह कार्रवाई की गई। पकड़े गए दोनों आरोपी मूल रूप से बिहार के रहने वाले बताए गए हैं। बता दें कि गुरुग्राम में से पहले भी अवैध रूप से चल रहे स्थल पर सीएम उड़न दस्ते ने छापेमारी की थी।

error: Content is protected !!