भारत सारथी

गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज: सोमवार को हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवपी) ने पुलिस बल को साथ लेकर हीरो होंडा चौक और सेक्टर 37 – की डेड एकड़ जमीन खाली कराई जिसमें 15 से 20 दुकान खोके बनी हुई थी। उन सब को ध्वस्त कर दिया गया और फुटपाथ से भी अतिक्रमण हटाया इन दुकानों के कारण वहां पर गाड़ियों का जाम लगा रहता था और उसके बाद इंफोर्समेंट टीम ने सेक्टर 37 फेस सिटी वन RB साइड में कबाड़ी कमरे टीन सेट झोपड़ी बना रखे थे उनको ध्वस्त कर दिए गए और शमशेर जेई ने बोला कि आगे से यहा पर कोई भी अवैध कब्जा किया तो उनके खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराई जाएगी हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण ने डेट एकड़ जमीन खाली कराई ।

शहरी संपदा अधिकारी नंबर वन विकास ढाडा के आदेश अनुसार दो दिन पहले मुनादी करवाकर इस जमीन को खाली करने के आदेश दिए थे। मौके पर ड्यूटी मैजिस्ट्रेट के तौर पर उपमंडल अभियंता सत्यनारायण उपस्थित थे। इस दौरान धीरज जेई ,पंकज वर्मा जेई , सुरेंद्र जेई,, अजीत सहरावत, संजीव यादव, सूरत सिंह पटवारी ,वीरेंद्र दयानंद बलविंदर ओर समस्त सर्वे टीम के साथ पुलिस बल भी मौजूद था। बता दें कि गत दिनों ही हुडा प्रशासक अजीत बालाजी ने गुड़गांव का दौरा किया था। जिसमें अधिकारियों को सख्त आदेश दिए थे कि विभाग की जितनी भी जमीनों पर अवैध कब्जे है। उनको तुरंत हटाया जाए जिसको लेकर विभाग ने कमर कस ली।

error: Content is protected !!