चंडीगढ़, 27.4.2023 – हरियाणा प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों में रैडक्रास सैंट जाॅन के द्वारा निःशुल्क प्राथमिक सहायता एवं गृह परिचर्या का प्रषिक्षण प्रदान किया जायेगा । चंडीगढ़ सैंट जॉन एम्बुलेंस, भारतीय हरियाणा राज्य केंद्र चंडीगढ़ द्वारा सेंट जॉन एंबुलेंस, भारतीय जिला शाखा केंद्रों में कार्यरत जिला प्रशिक्षण अधिकारी, इंचार्ज की मीटिंग का आयोजन वर्चयुल माध्यम से किया गया। इस मीटिंग की अध्यक्षता डॉ मुकेश अग्रवाल राज्य सचिव सैंट जॉन एम्बुलेंस, भारतीय हरियाणा राज्य केंद्र चंडीगढ़ द्वारा की गई । राज्य प्रशिक्षण अधिकारी संजीव धीमान द्वारा मीटिंग के एजेंडे में व्यावसायिक फर्स्ट ऐड होम नर्सिंग प्रशिक्षण, विद्यालयों में नि:शुल्क प्राथमिक सहायता व ग्रह परिचर्या प्रशिक्षण सीपीआर ट्रेनिंग व चालक लाइसेंसी हेतु बेसिक फर्स्ट एड ट्रेंनिंग,आपदा वीर, इत्यादि विषय रखे गए । राज्य सचिव डॉ मुकेश अग्रवाल हरियाणा राज्य शाखा चंडीगढ़ ने कहा कि इस वर्ष प्रत्येक जिले के 17 स्कूलों में प्राथमिक सहायता व गृह परिचर्या का प्रशिक्षण दिया जाना है, जिसमे 100 लड़कों को प्राथमिक सहायता व 25 लड़कियों को गृह परिचर्या का प्रशिक्षण दिया जाना है, इसके अतिरिक्त जिले के 45 स्कूलों में एक दिवसीय बेसिक फर्स्ट एड जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है । हरियाणा प्रदेश के जिला स्तर पर आपदावीरों की टीम का गठन किया जायेगा। जिले के महाविद्यालयों में एक दिवसीय बेसिक फर्स्ट एड व डिजास्टर मैनेजमेंट का प्रशिक्षण दिया जाना है, जिसके लिए सभी विश्वविद्यालयों को पत्र लिख दिया गया है । आपको जो भी लक्ष्य दिया गया है आप उस लक्ष्य को प्राप्त करें तथा गृह परिचर्या प्रशिक्षण पर भी आप पूरा जोर दें । रैडक्रास व सैंटजाॅन के द्वारा सी पी आर का प्रशिक्षण भी प्रदान किया जायेगा जिसे बेहोश व्यक्तियों को पुर्नजीवित करने की विधि सिखाने पर जोर दिया गया क्योंकि आज दिल व दिमाग के दौरे अचानक हो जाते है । सी पी आर की विधि के द्वारा किसी भी व्यक्ति की जान बचाई जा सकती है । उन्होंने सी पी आर ट्रेनिंग पर ध्यान केन्द्रित करते हुए कहा कि आज हम देख रहे हैं कि कभी भी अचानक व्यक्ति की हार्ट अटैक से मौत हो रही है यदि हम अधिक से अधिक लोगों को फर्स्ट एड की जानकारी देंगे तो बहुत से लोगों की जान बचाई जा सकती है । आप जितना भी काम करें उसका प्रचार प्रसार अधिक से अधिक करें । जब आप फील्ड में कार्य करते हैं तो उस समय रैड क्रॉस व सैंट जॉन का कार्य करते हैं तो उस समय रैड क्रॉस व सैंट जॉन की कैप व जैकेट जरूर पहने ताकि समाज में आप की विशेष पहचान हो । राज्य प्रशिक्षण अधिकारी संजीव धीमान ने विस्तार से बताया कि किस प्रकार से आपने ये प्रशिक्षण देना है व किस प्रकार से आपने फोटोग्राफ सहित रिपोर्ट भेजनी है । संयुक्त सचिव अनिल कुमार जोशी ने कहा कि आप अपनी ड्यूटी का अच्छे से निर्वहन करें और सेंट जॉन को बुलंदियों को छुएं। इस अवसर पर राज्य प्रषिक्षण पर्यवेक्षक, रमेश चौधरी व अन्य स्टाफ के साथ इस मीटिंग में सभी जिलों के जिला प्रशिक्षण अधिकारी, इंचाजों ने वर्चयुल रूप से भाग लिया। इस अवसर पर अनिल कुमार जोशी संयुक्त सचिव, संजीव धीमान राज्य प्रशिक्षण अधिकारी, विजय कुमार प्रचार अधिकारी, रमेश चौधरी राज्य प्रशिक्षण पर्यवेक्षक आदि अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे । Post navigation एचयूजे के प्रदेश अध्यक्ष संजय राठी ने पत्रकारों की पेंशन राशि में मात्र एक हजार रुपए की वृद्धि को अपर्याप्त बताया गुरुग्राम की कृष्णा बनीं स्ट्रॉन्ग वूमेन, नवीन गोयल ने दी शाबाशी