चण्डीगढ़, 23 अप्रैल – महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू 24 अप्रैल को राष्ट्रीय डेरी अनुसंधान संस्थान (एनडीआरआई),करनाल के सभागार में आयोजित 19वें दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगी और छात्र-छात्राओं को डिग्री प्रदान करेंगी। एक सरकारी प्रवक्ता ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि एनडीआरआई के दीक्षांत समारोह में हरियाणा के ,मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल भी शामिल होंगे। इसके अतिरिक्त, इस कार्यक्रम में केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर, केंद्रीय मंत्री मत्स्यपालन पशुपालन एवं डेयरी मंत्रालय श्री परशोत्तम रुपाला, केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री श्री कैलाश चौधरी, करनाल के सांसद श्री संजय भाटिया व स्थानीय विधायकों सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहेेंगे। Post navigation हरियाणा सरकार ने भव्य तरीके से मनाई संत शिरोमणि श्री धन्ना भगत जी की जयंती राष्ट्रपति ने की करनाल में एनडीआरआई के 19वें दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता, 544 विद्यार्थियों को प्रदान की डिग्रियां