शोभायात्रा का अनेक स्थानों पर हुआ स्वागत, कार्यक्रम के बाद हुआ प्रसाद वितरण, आतिशबाज़ी, भव्य रही झांकियां शोभायात्रा के बाद आयोजित सम्मेलन में सांसद सहित अनेक अतिथियों ने की शिरकत भारत सारथी/ कौशिक नारनौल। भगवान परशुराम के जन्मोत्सव पर गौड़ ब्राह्मण सभा द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। श्री गौड़ ब्राह्मण सभा द्वारा भगवान परशुराम जन्मोत्सव पर आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रम में आज नगर में शोभा यात्रा निकाली गई। इस शोभा यात्रा में जिले भर से हजारों विप्र बन्धुओं ने भाग लिया। शोभा यात्रा में भगवान परशुराम जी की सवारी के अतिरिक्त शिव पार्वती, राधा कृष्ण, भगवान परशुराम माता रेणुका महर्षि जमदग्नि, राम दरबार, सप्त ऋषि, देवी सरस्वती काली व दुर्गा , शारदा संस्कृत महाविद्यालय की सुंदर झांकियां आकर्षण का केंद्र रही। इसके अतिरिक्त पंजाब से आर्मी बैंड, दिल्ली की ताशा पार्टी, नगर के प्रसिद्ध बैंड व ढोल ने भी कार्यक्रम को मनोहारी बना दिया। आए हुए विप्र बन्धुओं पर विभिन्न स्थानों पर ड्रोन से पुष्प वर्षा की गई, इतर का छिड़़काव व आतिशबाज़ी की गई। शोभायात्रा का शुभारम्भ गौड़ सभा से प्रातः दस बजे हुआ जिसमें सर्वप्रथम भगवान परशुराम का पूजन कर सभा के प्रधान राकेश मेहता एडवोकेट ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। शोभायात्रा में बैडंबाजे, ताशा पार्टी सहित भगवान शोभायात्रा का नगर में विभिन्न स्थानों पर पुष्प वर्ष कर व जूस आदि पिलाकर स्वागत किया गया। शोभा यात्रा श्री गौड़ ब्राह्मण सभा भवन से मानक चौक, पुल बाजार, महावीर चौक, नैना फतेह मन्दिर, तालाब बहादुर सिंह, नलापुर, क़िलारोड आजाद चौक होते हुए वापस सभा भवन पर समापन हुई। जैसे ही शोभायात्रा सभा भवन से प्रारंभ हुई वैसे ही इंद्रदेव ने भी हल्की बूंदाबांदी कर मौसम को खुशनुमा बना दिया। शोभा यात्रा के समापन के उपरांत विप्र सम्मेलन को संबोधित करते हुए पूर्व शिक्षा मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा व साेनीपत के सांसद रमेश कौशिक, पूर्व मंत्री कैलाश चन्द शर्मा, पूर्व विधायक राधेश्याम शर्मा, व बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे। गौड़ ब्राह्मण सभा के प्रधान एडवोकेट राकेश महता व सचिव कृष्ण ठेकेदार ने भगवान परशुराम के जन्मोत्सव पर भारी संख्या में पधारे विप्र समाज के लोगों का आभार प्रकट किया। शोभायात्रा में ब्राह्मण समाज के युवा भगवान परशुराम के गगन भेदी जयकारे लगाते हुए चल रहे वहीं समाज की महिलाएं भी भारी संख्या में भजनों पर झूमते हुए चल रही थी। शोभायात्रा का रोटरी क्लब, पुल बाजार पर दहिया परिवार, उड़ान जनसेवा व युवा साथी ग्रुप, टीटू शर्मा द्वारा तालाब बहादुर सिंह रोड पर तथा महावीर मार्ग पर भारद्वाज परिवार द्वारा जूस पिलाकर स्वागत किया गया। शोभायात्रा में ड्रोन द्वारा आकाश से पुष्प व ईत्र वर्षा विशेष आकर्षण का केंद्र रही। शोभायात्रा के गौड़ ब्राह्मण सभा प्रांगण में पहुंचने के बाद विप्र सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सांसद रमेश कौशिक तथा विशिष्ट अतिथि के पूर्व मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा, आदित्य भारद्वाज डिप्टी कमिशनर इंकमटैक्स अमृतसर, समाजसेवी लालचंद जोशी, पूर्व मंत्री कैलाशचंद शर्मा, पूर्व विधायक राधेश्याम शर्मा, भाजपा जिला अध्यक्ष राकेश शर्मा एडवोकेट, गोविंद भारद्वाज पूर्व चेयरमैन तथा शिवकुमार मेहता पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम में तनूज शर्मा डीएसपी, संजय शर्मा प्रगतिशील शिक्षक ट्रस्ट के चेयरमैन, श्याम शुक्ला सदस्य बाल कल्याण बोर्ड तथा दीपिका शर्मा बीडीपीओ को गौड़ सभा द्वारा सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद रमेश कौशिक ने कहा कि विप्र समाज सदैव सबको साथ लेकर चलने वाला समाज है। उन्होंने कहा कि हमें भगवान परशुराम के जीवन से शिक्षा लेकर उनके दिखाए मार्ग पर चलना चाहिए। उन्होंने कहा कि ब्राह्मण समाज में ही नेतृत्व करने की क्षमता है इसलिए हमें समाज के हर वर्ग को सदमार्ग का रास्ता दिखाना चाहिए। पूर्व मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा ने कहा कि भगवान परशुराम के जन्मोत्सव पर इस बार हमारी गौड़ ब्राह्मण सभा ने एक इतिहास रचा है। उन्होंने कहा कि एक दिन प्रभात फेरी व दूसरे दिन जिलेभर के ब्राह्मणों को एकत्रित करके भव्य शोभायात्रा व सम्मेलन का आयोजन कर अनूठा कार्य किया है। उन्होंने कहा कि अगर हमें भगवान परशुराम के आदर्शों को आने वाली पीढ़ी तक पहुंचाना है तो इस तरह के आयोजन हर वर्ष भगवान परशुराम जन्मोत्सव पर करने होंगे। इस मौके पर सांसद रमेश कौशिक ने गौड़ सभा को 21 लाख व पूर्व मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा ने दस लाख रुपए सांसद चौधरी धर्मवीर सिंह के कोटे से दिलाने की घोषणा की। गौड़ सभा के प्रधान राकेश मेहता एडवोकेट ने आए सभी अतिथियों को आभार व्यक्त किया और भगवान परशुराम के आयोजन में लगी टीम की प्रसंशा की। अंत में आचार्य क्रांति निर्मल व आचार्य बजरंग शास्त्री ने प्रो. रामबिलास शर्मा से भगवान परशुराम का पूजन करवा आरती करवाई व इसके बाद सभी को भोजन रूपी प्रसाद वितरित किया गया। कार्यक्रम में महेंद्रगढ़, नांगल चौधरी, अटेली तथा कनीना सहित जिलेभर से भारी संख्या में विप्र समाज के लोगों ने भाग लिया। इस मौके प्रमुख रूप से श्री गौड़ सभा के पूर्व प्रधान देवदत्त शास्त्री, अर्जुन लाल शर्मा, शिव कुमार महता, गजानन्द कौशिक, गोविंद भारद्वाज, जिला बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान मनीष वशिष्ठ एडवोकेट, भाजपा जिला अध्यक्ष राकेश शर्मा, अशोक कौशिक, विजय गोस्वामी, रामनिवास शर्मा, क्रांति निर्मल, डॉक्टर नवीन शर्मा, मदनलाल शर्मा, श्यामसुंदर गोस्वामी, दयाशंकर तिवाड़ी, पूर्व डीईओ मुकेश लावणिया, रविदत्त शर्मा एडवोकेट, कृष्ण शर्मा एडवोकेट, सुरेश शर्मा कांवी, अमित पांडे, धीरज गौतम, उमाशंकर उर्फ डिम्पल चौबे, मनोज निर्मल, तरुण पाण्डे सहित शहर तथा सुदूर गांवों से आए विप्र बंधुओं ने भाग लिया। Post navigation मण्डी अटेली में भगवान परशुराम जन्मोत्सव श्रद्धा व उल्लास से मनाया सीबीएम हॉस्पिटल के हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ डॉक्टर प्रदीप शर्मा ने किया एक ही दिन में 3 घुटने और 2 कूल्हों का सफल जोड़ प्रत्यारोपण