– 24 अप्रैल से 13 मई तक लगाए जाने वाले कैंपों का शैड्यूल किया गया तैयार गुरूग्राम, 22 अप्रैल। नगर निगम गुरूग्राम द्वारा प्रॉपर्टी मालिकों की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए उनके क्षेत्रों में जाकर प्रॉपर्टी टैक्स में डाटा सुधार तथा प्रॉपर्टी टैक्स भुगतान के लिए विशेष कैंपों का लगातार आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में 24 अप्रैल से 13 मई तक विभिन्न स्थानों पर लगाए जाने वाले कैंपों का शैड्यूल तैयार कर लिया गया है। नगर निगम गुरूग्राम द्वारा जारी शैड्यूल के अनुसार 24 अप्रैल को मालिबु टाऊन स्थित शॉपिंग आर्केड, 25 अप्रैल को सैक्टर-66 स्थित एमार पॉम टैरेस, 26 अप्रैल को सैक्टर-49 स्थित रोजवुड सिटी ब्लॉक-सी व सैक्टर-30 स्थित वल्र्ड स्पा, 27 अप्रैल को सैक्टर-70 स्थित तुलिप अॅरेंज व आरडी सिटी स्थित दा रेजिडैंसी, 28 अप्रैल को सैक्टर-71 स्थित सीएचडी एवेन्यु व डीएलएफ फेज-4 स्थित रिजवुड एस्टेट में विशेष कैंप लगाए जाएंगे। इसी प्रकार, 1 मई को सैक्टर-58 स्थित ग्रांड आर्च, 2 मई को सैक्टर-54 स्थित दा वृंदास, 3 मई को डीएलएफ फेज-5 स्थित बेलेयर्स, 4 मई को सैक्टर-54 स्थित लास लगुन, 5 मई को डीएलएफ फेज-5 स्थित कार्लटन एस्टेट, 6 मई को डीएलएफ फेज-5 स्थित ट्रीनिटी टावर्स, 8 मई को सैक्टर-53 स्थित पाश्र्वनाथ एक्सोटिका, 9 मई को सैक्टर-42 स्थित सैंट्रल पार्क-1, 10 मई को बीएसएफ कॉरपोरेट हाऊस सोसायटी, 11 मई को सैक्टर-56 स्थित हीवो-2 सोसायटी, 12 मई को सैक्टर-56 स्थित केन्द्रीय विहार तथा 13 मई को डीएलएफ फेज-2 स्थित बेवर्ले पार्क में विशेष कैंप आयोजित होंगे। नगर निगम गुरूग्राम के आयुक्त पीसी मीणा ने गुरूग्राम के प्रॉपर्टी मालिकों से आह्वान किया कि वे इन कैंपों में पहुंचकर अपने प्रॉपर्टी टैक्स का भी मौके पर ही भुगतान कर सकते हैं। कैंप में मौके पर ही प्रॉपर्टी टैक्स डाटा में सुधार की सुविधा रहेगी। Post navigation ‘मन की बात’ के 100वें एपिसोड के लिए 27 तक भेजें सुझाव : डीसी अवैध यूनिपोल के खिलाफ नगर निगम गुरूग्राम की कार्रवाई जारी