कुवि के खेल मैदान में ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट पुरुष प्रतियोगिता रोहिंटन बारिया ट्रॉफी 2022-23 का हुआ शुभारम्भ वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक कुरुक्षेत्र, 20 अप्रैल : कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा ने कहा है कि खेलों के क्षेत्र में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय का गौरवमयी स्वर्णिम इतिहास रहा है। हाल ही में प्रसिद्ध माका ट्रॉफी में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तीसरा स्थान तथा खेलो इंडिया में सातवां स्थान प्राप्त कर खेलों के क्षेत्र में अपनी विशिष्टता का परिचय दिया। उन्होंने कहा कि शिक्षा एवं खेल के साथ-साथ सांस्कृतिक गतिविधियों में भी अग्रणी रहा है। अभी हाल ही में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय ने बैंगलोर में आयोजित राष्ट्रीय सांस्कृतिक उत्सव कार्यक्रम में 18 विधाओं में भाग लेकर 16 विधाएं जीतकर इतिहास रचा। प्रो. सोमनाथ सचदेवा गुरुवार को कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के खेल मैदान में आजादी का अमृत महोत्सव के तहत केयू स्पोर्ट्स काउंसिल द्वारा आयोजित ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी पुरुष क्रिकेट प्रतियोगिता 2022-23 रोहिंटन बारिया ट्रॉफी के शुभारम्भ अवसर पर बतौर मुख्यातिथि बोल रहे थे। कुवि कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा ने इस प्रतियोगिता में चार जोन से आई कुल 16 टीमों के क्रिकेट खिलाड़ियों, कोच व मैनेजर का स्वागत करते हुए कहा कि यह पहला मौका है कि ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट पुरुष प्रतियोगिता रोहिंटन बारिया ट्रॉफी 2022-23 में 16 टीमों प्रतिभागिता कर रही है जबकि इससे पहले कुल 8 टीमें ही इसमें भाग लेती थी। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में महिला खिलाड़ियों के लिए भी यह प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। इसके साथ ही जिस प्रकार अंतर्राष्ट्रीय टीम बाहर जाकर खेलती है उसी प्रकार भविष्य में क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए खिलाड़ी बाहर जाकर खेलेंगे तथा दूसरी टीमें भी यहां पर आएंगी। कुवि कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचेदवा ने सभी खिलाड़ियों से कुशलता, अच्छी खेल भावना एवं एकाग्रता के साथ प्रतियोगिता में प्रतिभागिता करने का आह्वान करते हुए सभी खेल प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी। इससे पहले कार्यक्रम में कुवि कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा, कुलसचिव प्रो. संजीव शर्मा, केयू स्पोर्ट्स काउंसिल के प्रेसिडेंट डॉ. सुभाष तंवर, वाइस प्रेसिडेंट डॉ. किरन अंगरा तथा खेल निदेशक एवं केयू खेल सचिव डॉ. राजेश सोबती ने चारों जोन से आई विभिन्न विश्वविद्यालयों की 16 टीमों की मार्च पास्ट की सलामी ली तथा इसके बाद कुवि कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने खेलों को विधिवत रूप से शुरू करने की घोषणा करते हुए खेल भावना की शपथ दिलाई। इस अवसर पर कुलपति प्रो. सोमनाथ द्वारा विज़्जी ट्रॉफी की विजेता नॉर्थ जोन की टीम के सभी खिलाड़ियों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि भारतीय विश्वविद्यालय संघ, नई दिल्ली के संयुक्त सचिव युवा मामले एवं खेल डॉ. बलजीत सिंह सेखों ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए खेल भावना से खेलने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को यहां अच्छा अनुभव प्राप्त होगा व सीखने को मिलेगा। इससे पहले केयू स्पोर्ट्स कौंसिल के प्रेसिडेंट डॉ. सुभाष तंवर ने सभी का स्वागत एवं आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा के मार्गदर्शन में विश्वविद्यालय हर क्षेत्र में प्रगति कर रहा है। उन्होंने कहा कि केयू पहली बार ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट पुरुष प्रतियोगिता रोहिंटन बारिया ट्रॉफी 2022-23 का आयोजन कर रहा है। उन्होंने कहा कि कुवि में आयोजित होने वाली सभी खेल प्रतियोगिता निष्पक्ष तरीके से सम्पन्न हुई है जो इसके सफल संचालन का प्रमाण है।इस अवसर पर कुवि के खेल निदेशक एवं केयू खेल परिषद के सचिव डॉ. राजेश सोबती ने मुख्यातिथि, विशिष्ट अतिथि सहित सभी का धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा खेल के लिए हर प्रकार की सुविधाएं प्रदान की जा रही है। उन्होंने बताया कि यह खेल प्रतियोगिता 20 अप्रैल से 27 अप्रैल के बीच खेली जाएगी जिसमें चारों जोन की कुल 16 टीमों के खिलाड़ी अपने खेल का उम्दा प्रदर्शन करेंगे। कार्यक्रम में मंच का संचालन डॉ. आबिद अली ने किया। इस अवसर पर कुवि कुलसचिव प्रो. संजीव शर्मा, छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. शुचिस्मिता, प्रो. मंजूला चौधरी, केयू स्पोर्ट्स काउंसिल के प्रेसिडेंट डॉ. सुभाष तंवर, वाइस प्रेसिडेंट डॉ. किरन अंगरा, लोक सम्पर्क विभाग के निदेशक प्रो. ब्रजेश साहनी, डॉ. डीएस राणा, प्रो. अनिल गुप्ता, प्रो. रोहताश, डॉ. संजय कौशिक, डॉ. गुरचरण सिंह, डॉ. एमके मौदगिल, डॉ. अंजु, डॉ. पल्लवी, कोच पवन कुमार व मैनेजर डॉ. राजीव राणा, कोच राजेश राजौंद, राजेश मैहला, वरिष्ठ पत्रकार सौरभ चौधरी सहित विभिन्न विश्वविद्यालयों से आई टीमों के खिलाड़ी, कोच, मैनेजर एवं तकनीकी टीम के सदस्य मौजूद रहे। कुवि कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा ने टॉस उछाल कर किया क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारम्भ।केयू ने प्रतियोगिता के पहले मैच में रीवा यूनिवर्सिटी, कर्नाटक को हराकर शानदार शुरुआत की। कुवि के खेल मैदान में गुरुवार को आयोजित ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट पुरुष प्रतियोगिता रोहिंटन बारिया ट्रॉफी 2022-23 के केयू एवं रीवा विश्वविद्यालय के मैच की शुरुआत कुवि कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा ने सिक्का उछाल कर टॉस करवाया जिसमें टॉस जीतकर कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय ने पहले बैटिंग करते हुए विपक्षी टीम को 20 ओवर में 193 रन का लक्ष्य दिया। वहीं रीवा विश्वविद्यालय, कर्नाटक लक्ष्य का पीछा करते हुए 9 विकेट खोकर केवल 155 रन बना सकी। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की ओर से पार्थ ने धुआंधार बैटिंग करते हुए 53 गेंदों में 11 चौके तथा 1 छक्का लगाकर 84 रन बनाए। वहीं सिमरन ने 47 गेंदों में 8 चौके तथा 3 छक्के लगाकर 72 रन का अहम योगदान दिया। केयू की ओर से प्रिंस ने शानदार बॉलिंग करते हुए 3 विकेट तथा प्रिंस व हर्ष ने दो-दो विकेट लिए। Post navigation कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी की वाटर स्पोर्ट्स टीमें खेलो इंडिया में पेश करेगी दावेदारी जीवन में सफलता के लिए कड़ी मेहनत एवं परिश्रम जरूरी : प्रो. सोमनाथ सचदेवा