सीएम विंडो पर आने वाली शिकायतों की प्रशासनिक सचिव हर माह करें मॉनिटरिंग- संजीव कौशल

लंबित समस्याओं को तीन माह में समयबद्ध तरीके से निपटाएं

चण्डीगढ, 12 अप्रैल- हरियाणा के मुख्य सचिव श्री संजीव कौशल ने कहा कि प्रशासनिक सचिव सीएम विंडो पर आने वाली शिकायतों की हर माह मोनिटरिंग एवं समीक्षा और लंबित समस्याओं का निदान तीन माह में करना सुनिश्चित करें।

मुख्य सचिव आज सीएम विण्डो में आने वाली समस्याओं को लेकर विभिन्न विभागों के नोडल अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जिस क्षेत्र में अधिक समस्याएं आती हैं अधिकारी उन समस्याओं पर विशेष ध्यान रखें।

मुख्य सचिव ने कहा कि जिन विभागों में समस्यांए अधिक समय से लंबित हैं उन्हें सैम्पलिंग के आधार पर लेकर निपटाएं ताकि ओवरडयू को समाप्त किया जा सके।  सभी लम्बित समस्याओं को आगामी तीन माह में समयबद्ध तरीके के निपटान करें। इसके अलावा सभी नोडल अधिकारी सीएम विण्डो पोर्टल को नियमित रूप से खोलकर समस्या का समाधान करने के लिए सकारात्मक प्रयास करें।

उन्होंने कहा कि सीएम विण्डो पोर्टल सीधा मुख्यमंत्री से जुड़ा हुआ है और मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल स्वंय इसकी निगरानी कर रहे हैं । यदि कोई अधिकारी इसमें लापरवाही करेगा तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने सहकारिता विभाग में इस्ंपेक्टर लेवल तक की समस्याओं का प्रतिदिन निदान करने के लिए रजिस्ट्रार सहकारिता विभाग को विशेष हिदायतें जारी करने और एक्शन टेकन रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए।

मुख्य सचिव ने कहा कि जो समस्याएं पिछले तीन सालों से लंबित हैं उन्हें स्पेशल ड्राईव चलाकर निपटाएं। इनके लिए वर्ष अनुसार 30-30 दिन का समय निर्धारित करें और वर्ष 2023 तक की सभी समस्याओं का निपटान आगामी तीन माह में अवश्य सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि अब तक सीएम विण्डो पर 10 लाख 91 हजार 251 समस्याएं दर्ज हुई जिनमें से 9 लाख 52 हजार 292 समस्याओं का निपटारा किया जा चुका है। उन्होंने जनस्वास्थ्य, पावर, खाद्य एवं पूर्ति, कृषि, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, योजनाकार, शहरी विकास प्राधिकरण, सहकारिता, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन, स्कूल शिक्षा, वन एवं वन्य जीव, शहरी स्थानीय निकाय, भू एवं खनन, नागरिक सूचना एवं संसाधन विभागों की समस्याओं की विस्तार से समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

मुख्य सचिव ने वन एवं वन्य जीव विभाग के अधिकारियों को निशानदेही वाली समस्याओं को छोड़कर अन्य सभी समस्याओं को समयबद्ध ढंग से निपटाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

बैठक में एसीएस कृषि श्रीमती सुमिता मिश्रा, सिंचाई विभाग के सलाहकार श्री देवेन्द्र सिंह, महानिदेशक नगर एवं योजना विभाग श्री टी एल सत्यप्रकाश, प्रबंध निदेशक उतर हरियाणा बिजली वितरण निगम डा. साकेत कुमार, निदेशक स्कूल शिक्षा डा. अंशज सिंह, निदेशक खाद्य एवं पूर्ति श्री मुकुल कुमार, मुख्यमंत्री के ओएसडी भूपेश्वर दयाल सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

Previous post

<strong>आईजीआई एयरपोर्ट, दिल्ली और महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल एयरपोर्ट, हिसार के बीच रेल कनेक्टिविटी के प्रस्ताव को मुख्यमंत्री ने दी मंजूरी</strong>

Next post

पीएम मोदी ने दौड़ाई सभी के सपनों की ट्रेन वंदे मातरम

You May Have Missed

error: Content is protected !!