रौनक शर्मा रोहतक – गत दिनों प्राइवेट ठेको पर पिछले आठ सालो से निगम में काम कर रहे सैकड़ो सफाई कर्मचारियों को सरकार व प्रशासन द्वारा नौकरी से निकाल दिया गया था। इसी मामले को लेकर वीरवार 6 अप्रैल को जयहिन्द ने सैकड़ो सफाई कर्मचारियों के साथ मानसरोवर पार्क से रोहतक नगर निगम तक एक पैदल मार्च निकाला था और निगम के अंदर नकली मुख़्यमंत्री खट्टर, निगम मंत्री कमल गुप्ता, मेयर मनमोहन गोयल व मनीष ग्रोवर के साथ एक खाट पर चर्चा का कार्यक्रम भी किया। उस समय रोहतक के मेयर मनमोहन गोयल ने कहा था कि सोमवार 10 अप्रैल को निगम मंत्री रोहतक आएंगे तो उससे पहले हम इनकी समस्याओं का समाधान कर देंगे लेकिन अब तक कोई समाधान नही हुआ है। इस पर जयहिन्द ने निगम मंत्री कमल गुप्ता को चेताते हुए कहा कि कल सोमवार 10 अप्रैल को मंत्री जी रोहतक आ रहे है तो हम सभी सफाई कर्मचारियों के कष्ट लेकर मंत्री जी के पास जाएंगे। जयहिन्द ने कहा कि ये सफाई कर्मचारी आठ-आठ सालों से निगम में काम कर रहे थे और जब सरकार को कोरोना काल मे काम करवाना था तो ये कोरोना वॉरियर थे । पहले तो प्रधानमंत्री जी भी इस लोगो के पैर धो-धो कर पीते थे लेकिन आज इन लोगो को नौकरी से निकाल कर सरकार पाप की भागी बनी है, अब कहाँ जाएंगे ये लोग। जयहिन्द ने आम जन से भी अपील करते हुए कहा कि आप लोगो की सुविधा व स्वास्थ्य के लिए ही ये सफाई कर्मचारी काम करते है तो आपका भी फर्ज बनता है कि इनके साथ हो रहे इस अन्याय के खिलाफ इनके साथ आवाज उठाए व इनके साथ खड़े हो। Post navigation लस्टर लॉस, नमी व अन्य बहाने छोड़कर गेहूं की खरीद करे सरकार- हुड्डा सफाई कर्मचारियों को निगम मंत्री के सामने लेकर पहुंचे जयहिन्द