हरियाणा की बदनसीबी है कि यहां के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर : अनुराग ढांडा

हरियाणा में जनसंवाद के नाम पर ढकोसला कर रहे हैं मुख्यमंत्री खट्टर: अनुराग ढांडा
हरियाणा को पहले कॉंग्रेस ने लूटा और अब बीजेपी-जेजेपी लूट रही: अनुराग ढांडा
खट्टर सरकार मोदी हटाओ देश बचाओ पोस्टर से डरी: अनुराग ढांडा
भूपेंद्र हुड्डा जूनियर कोच मामले में 45 दिन तक चुप रहे : अनुराग ढांडा
अपने केस दबाने के लिए स्थानीय विधायक चोरी चोरी सीएम खट्टर से मिलते हैं: अनुराग ढांडा
हरियाणा में आम आदमी पार्टी की सरकार देगी दिल्ली और पंजाब की तर्ज पर फ्री बिजली : मीत हेयर
एक साल में पंजाब में 600 से ज्यादा मोहल्ला क्लिनिक बनाने का काम किया : मीत हेयर
पंजाब में रिकॉर्ड समय में 28 हजार युवाओं को बिना किसी पेपर लीक के नौकरी दी : मीत हेयर

समालखा, (पानीपत) 7 अप्रैल – आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता अनुराग ढांडा शुक्रवार को समालखा के गाँव बिहोली में पहुंचे। वहां उन्होंने जन चौपाल कार्यक्रम और सदस्यता अभियान में हिस्सा लिया। उनके साथ पंजाब के कैबिनेट मिनिस्टर गुरमीत सिंह मीत हेयर भी पहुंचे। कार्यक्रम का आयोजन युवा नेता सुमित रुहिल ने किया।

वरिष्ठ नेता अनुराग ढांडा ने कहा कि पूरे हरियाणा की जनता पुरानी पार्टियों से परेशान हो चुकी है। इससे पहले कांग्रेस और अब बीजेपी जेजेपी जनता की मेहनत का पैसा लूटने का काम कर रही है। हरियाणा की जनता बदलाव चाहती है। उन्होंने कहा कि पुरानी पार्टियों के राजनेताओं ने बस अपने घर भरने का काम किया है। उन्हें आम जनता की तकलीफें नजर नहीं आती। उन्होंने कहा कि अब आम आदमी जाग गया है। आम आदमी पार्टी में आम चेहरे बदलाव की बातें करते हैं।

उन्होंने कहा कि आम घरों की समस्याएँ मूलभूत सुविधाएं जैसे बिजली, पानी, बच्चों की नौकरी से जुड़ी हैं। ये राजघरानों से आने वाले राजनेता नहीं समझ सकते। केवल आम आदमी ही आम घरों की समस्याओं को समझ सकता है। आम आदमी पार्टी ने जनता को सशक्त करने का काम किया है।

उन्होंने कहा पूरे देश के लोग अरविंद केजरीवाल को और उनकी पार्टी को बड़ी उम्मीदों से देख रहे हैं। हरियाणा की बदनसीबी है कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर हैं। उन्होंने कहा कि मौसम की मार से पूरे हरियाणा की फसल खराब हो गयी, लेकिन मुख्यमंत्री खट्टर हेलिकाप्टर में बैठकर फसल ख़राब होने का जायजा ले रहे। वहीं पंजाब के मुख्यमंत्री ने किसानों के बीच जाकर मात्र 10 दिन में मुआवजा जारी करने की घोषणा की।

वरिष्ठ नेता अनुराग ढांडा ने कहा कि मुख्यमंत्री मंत्री खट्टर जनसंवाद के नाम पर ढकोसला कर रहे हैं। बीजेपी कार्यकर्ताओं से बातचीत कर जनता का संवाद नाम दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में जनता की आवाज को दबाया जा रहा है। उन्होंने कहा प्रदेश की जनता को इस कार्यक्रम का बहिष्कार करना चाहिए।

वहीं उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा पर निशाना साधते हुए कहा कि झज्जर की बेटी जूनियर कोच के साथ मंत्री संदीप सिंह ने छेड़खानी की। इस मामले में भूपेंद्र हुड्डा 45 दिन तक चुप्पी साधे रहे। जो इंसान अपनी बहन, बेटी की इज़्ज़त के लिए नहीं बोल सकता, वो आम जनता के हकों की आवाज क्या उठाएगा। उन्होंने कहा बीजेपी और कांग्रेस की अंदरखाने सेटिंग है।

स्थानीय विधायक पर निशाना साधते हुए अनुराग ढांडा ने कहा कि स्थानीय विधायक अपने केसों को दबवाने के लिए चोरी चोरी से सीएम खट्टर से मिलते रहते हैं। ये पूर्व की हुड्डा सरकार के समय से ही हलके की जनता का पैसा लूट कर गुड़गांव में लगा रहे हैं। विधायक ने हलके के विकास की तरफ कभी कोई ध्यान नहीं दिया। समालखा हल्के को हमेशा पैसा लूटने का जरिया बनाए रखा है।

उन्होंने कहा कि एक तरफ दिल्ली है जहां 200 यूनिट बिजली फ्री मिलती है, दूसरी तरह पंजाब है जहां 300 यूनिट बिजली फ्री मिलती है, वहीं हरियाणा सरकार ने तो जनता पर बोझ डालकर बिजली बिल में इजाफ़ा करने का काम किया है।

उन्होंने कहा कि आजादी के 75 साल हो गए, न अच्छे स्कूल मिल पाए, न अच्छे अस्पताल मिल पाए और न 24 घंटे बिजली मिल रही है। शहीद भगत सिंह ने कुर्बानी इसलिए दी थी कि समाज के हर वर्ग के लोगों को बेहतर सुविधाएं मिलें, लेकिन 75 साल से राजनीतिक पार्टियों ने अपने घर भरने का काम किया। उन्होंने कहा कि अब बदलाव का वक्त है। पूरा देश आम आदमी पार्टी में बदलाव और नयी उम्मीद देख रहा है।

वरिष्ठ नेता अनुराग ढांडा ने कहा कि दिल्ली में स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को जनता को फ्री इलाज और वर्ल्ड क्लास स्वास्थ्य सुविधा देने की सजा मिली। वहीं मनीष सिसोदिया को 20 लाख बच्चों का भविष्य बनाने की सजा मिली। उन्होंने दिल्ली में ऐसे स्कूलों बना दिए कि अमेरिका के राष्ट्रपति की पत्नी दिल्ली के शानदार स्कूल देखने आती है।

उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी दिल्ली में बिजली फ्री देने, स्वास्थ्य सुविधा फ्री देने, शिक्षा फ्री देने, बस में महिलाओं को फ्री यात्रा, बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा फ्री देने और शहीदों के परिवारों को 1 करोड़ की सम्मान राशि देने का काम करती है। आजाद भारत में कोई भी पार्टी शहीदों के परिवार का सम्मान नहीं कर पाई। आम आदमी पार्टी ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो शहीदों के परिवार को एक करोड़ रूपया सम्मान राशि देती है।

उन्होंने कहा कि हरियाणा की सरकार जनता को कुछ भी फ्री सुविधा नहीं देती। इसके बावजूद हरियाणा पर 3 लाख करोड़ का कर्जा है। वहीं पंजाब में कांग्रेस की सरकार 3 लाख 85 हजार का कर्जा छोड़ कर गई। दिल्ली में इतनी सुविधाएं फ्री देने के बावजूद भी एक नए पैसे का कर्ज नहीं है।

उन्होंने कहा कि अब तक की सरकारों में नेताओं ने अपने घर भरने का काम किया है। वहीं आम आदमी पार्टी ने जनता के टैक्स का पैसा जनता तक सुविधाओं के रूप में पहुंचाया है। दिल्ली में जनता को फ्री सुविधाएं मिल रही हैं, वहीं पंजाब में भी जनता को बेहतर शिक्षा और चिकित्सा सुविधा मिल रही हैं।

वहीं पंजाब के कैबिनेट मिनिस्टर गुरमीत सिंह मीत हेयर ने कहा कि हमने एक साल के अंदर आम आदमी पार्टी के अपने किए हुए वादे पूरे करे। उन्होंने बताया की सिर्फ 11 महीने में हमने 600 मोहल्ला क्लिनिक खोलने का काम किया, इनमें सभी टेस्टों से लेकर दवाई तक मुफ्त दी जाती है। उन्होंने बताया की एक साल में 28 हजार नौजवानों को नौकरी देने का काम किया। इसके साथ हर घर में 600 यूनिट बिजली फ्री देने का काम किया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी ने बच्चों की शिक्षा की बात की है। अभी तक पिछले 60 सालों से नेता अपने घरों को भर रहे थे।

उन्होंने कहा कि देश में आम आदमी पार्टी ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो कहती है, वही करती है। अब बारी जनता के भरोसे पर खरा उतरने की है। उन्होंने कहा कि पहले हमने गोरों से आजादी ली है, अब काले अंग्रेजों से आजादी लेने का समय आ गया है। महिलाओं को सम्मान, बच्चों का बेहतर भविष्य और बुजुर्गों की सेवा सिर्फ आम आदमी पार्टी ही कर सकती है। इसलिए 2024 में आम आदमी पार्टी की सरकार बनाएं।

इस मौके पर प्रवीण प्रभाकर गौड़, आयुष खटकड़, अमित ढांडा, मंजीत फरमाना, सरोज बाला राठी, राजेश सरोहा और परमिंदर गोल्डी मौजूद रहे।

You May Have Missed

error: Content is protected !!