प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ता विकसित भारत के सपने को साकार करने में दिन-रात जुटे हैं : मंत्री अनिल विज

प्रदेश में पहली डोज 100 प्रतिशत व दूसरी डोज 84 प्रतिशत तक लग चुकी, बूस्टर डोज लगाने के लिए लोग आगे आएं : मंत्री विज

गृह मंत्री अनिल विज ने भाजपा के स्थापना दिवस पर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ अपने आवास पर भाजपा का झंडा फहराया

अम्बाला, 06 अप्रैल – हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि पहली बार देश को ऐसा प्रधानमंत्री मिला है जिसने अपनी आंखों में विकसित भारत का सपना संजोया है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने 2047 तक देश को विकसित भारत बनाने का सपना संजोया है और उनके नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता दिन-रात उस सपने को साकार करने में लगे हुए हैं।

श्री विज आज अंबाला में भारतीय जनता पार्टी के 44वें स्थापना दिवस के अवसर पर अपने आवास पर पार्टी का झंडा फहराने के उपरांत पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भारत से पहले जो देश आजाद हुए वह विकसित हो गए लेकिन हम अभी तक विकासशील देशों की श्रेणी में ही आते हैं। मगर, अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी और दीनदयाल उपाध्याय जी ने अंत्योदय की विचाराधारा को लेकर जिस दल की शुरूआत की थी, वो आज 1980 से भारतीय जनता पार्टी बनकर उस विचारधारा को आगे बढ़ा रहा है। जो मशाल पहले अटल बिहारी वाजपेयी जी के हाथ में होती थी, वह आज नरेंद्र मोदी जी के हाथ में है और वहीं देशभक्ति और अंतिम व्यक्ति का उत्थान करने की उसी विचारधारा पर हम आगे बढ़ रहे हैं।

इससे पहले, गृह मंत्री अनिल विज ने अपने आवास पर भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ पार्टी का स्थापना दिवस मनाते हुए भाजपा का झंडा फहराया और भाजपा जिंदाबाद के नारे लगाकर सैल्यूट किया।

इस अवसर पर भाजपा नेता राजीव गुप्ता डिम्पल, अजय पराशर, किरणपाल चौहान, ओम सहगल, कपिल विज, संजीव वालिया, जसबीर सिंह जस्सी, सुरेंद्र तिवारी, संजीव वालिया, बलकेश वत्स, रवि सहगल, श्याम सुंदर अरोड़ा, नरेंद्र राणा, अनिल कौशल, रणधीर सिंह, राज कुमार राजा, ललित कुमार, आशीष गुलाटी, फकीरचंद सैनी एवं अन्य मौजूद रहे।

कोरोना के मामलों पर नजर, जरूरत पड़ी तो और कदम उठाएंगे : स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज

हरियाणा में वैक्सीनेशन को लेकर स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि हरियाणा में 100 प्रतिशत को पहली डोज और 84 प्रतिशत को दूसरी डोज लग चुकी है। अब बूस्टर डोज लगाने के लिए लोग आगे आए जिसके लिए वैक्सीनेशन की व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने कहा कि हमें लगता है कि कोरोना लगभग हमारे जीवन का हिस्सा बन गया है और हमें इसके साथ रहकर जीना सीखना चाहिए और हमें अपने स्तर पर सोशल डिस्टेंसिंग, मॉस्किंग, हाथ धोना, ज्यादा पानी पीना आदि अपने जीवन में लाना होगा। अभी सौ से अधिक लोगों की भीड़ होने पर मास्क लगाना अनिवार्य किया है। इसी प्रकार, स्वास्थ्य विभाग को मॉस्क लगाने को कहा गया है। हम रोजाना स्थिति का अवलोकन किया जा रहा है और जरूरत पड़ी तो और कदम उठाए जाएंगे।  

वहीं, गुलाब नबी आजाद के बयान कि कांग्रेस के कैप्टन खड्गे नहीं, राहुल है, पर तंज कसते हुए गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि कांग्रेस का कौन कैप्टन है और कौन इनके पीछे है, यह पता ही नहीं चलता, यह तो रोज बदल के सोते हैं।

error: Content is protected !!