भाजपा स्थापना दिवस पर घरों पर झंडा लगाने के बाद हर बूथ पर सुना जाएगा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन हरियाणा में 6 अप्रैल को शुरू होगा दिवार लेखन कैंपेन: ओपी धनखड़ 6 अप्रैल से 14 अप्रैल तक समरसता सप्ताह मनाएगी भाजपा: धनखड़ चंडीगढ़, 3 अप्रैल। भारतीय जनता पार्टी हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ ने कहा कि पार्टी के स्थापना दिवस पर सुबह 9.00 बजे 5 लाख कार्यकर्ता अपने घरों पर पार्टी का झंडा लगाएंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन सुनेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा के स्थापना दिवस 6 अपैल को राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा देश व्यापी दिवार लेखन कैंपेन शुरू कर रहे हैं। हरियाणा में भी यह कैंपेन इसी दिन शुरू की जाएगी। उन्होंने बताया कि दिवार लेखन के दौरान मकान मालिकों की स्वीकार्यता भी ली जाएगी। प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ ने यह जानकारी सोमवार को चंडीगढ़ में प्रेसवार्ता के दौरान साझा की। प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि पार्टी 6 अप्रैल से 14 अप्रैल तक का समय समरसता सप्ताह के रूप में मनाएगी। इस मौके पर उनके साथ प्रदेश मीडिया एवं सोशल मीडिया प्रभारी डा. संजय शर्मा, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी संजय आहूजा और प्रवक्ता प्रवीण अत्रे भी मौजूद रहे। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि नए पन्ना प्रमुख बनाने का लगभग 85 प्रतिशत काम पूरा कर लिया गया है और 6 अप्रैल तक 100 प्रतिशत पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पहली बार पार्टी बूथ से पन्ना तक पहुंची और उसकी ताकत भी चार गुना बढ़ रही है। श्री धनखड़ ने बताया कि 6 से 11 अप्रैल तक मनाए जाने वाले समरसता सप्ताह के दौरान 11 अप्रैल को ज्योतिबा फुले और 14 अप्रैल को डा. भीम राव अंबेडकर की जयंती को व्यापक रूप से मनाया जाएगा, इसका दायित्व एससी और बीसी मोर्चा तथा संगठन कार्यकर्ताओं को सौंप दिया गया है। श्री धनखड़ ने बताया कि अब पार्टी का संगठन इतना मजबूत हो गया है कि हम एक ही दिन में 308 मंडलों की बैठक कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष का दायित्व संभालने पर मैने गुजरात और मध्य प्रदेश की तरह संगठन खड़ा करने का संकल्प लिया था जो अब पूरा हो रहा है। प्रॉपर्टी आईडी बनाने के काम पर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि यह काम अब सरकार ने अपने हाथों में ले लिया है। लगातार सुधार किया जा रहा है और निगरानी भी रखी जा रही है। उन्होंने कहा कि हमारे कार्यकर्ता भी गुड गर्वेन्स के सहयोगी बन रहे हैं और लोगों की समस्याओं का समाधान करा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारे पन्ना प्रमुख यंत्र की तरह जनता की समस्याओं का समाधान करेंगे। गौरतलब है कि 6 अप्रैल को भाजपा स्थापना दिवस पर पार्टी बड़ा लक्ष्य लेकर चल रही है। इस दिन होने वाले कार्यक्रमों की तैयारियों को लेकर आज प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ ने जिला अध्यक्षों और जिला प्रभारियों की एक वर्चुअल मीटिंग ली। उन्होंने नए पन्ना प्रमुख बनाए जाने और सभी कार्यकर्ताओं के पास झंडे पहुंचने तथा तैयारियों का फीड बैक लिया। उन्होंने बैठक में पार्टी की आगामी योजनाओं के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी। काला कपड़े पहनकर नौटंकी कर रहे हैं कांग्रेसी राहुल गांधी के संबंध में पूछे गए सवाल पर बोलते हुए ओम प्रकाश धनखड़ ने कहा कि काला कपड़े पहनकर कांग्रेसी खूब नौटंकी कर रहे हैं। राहुल गांधी पहले ही उच्च कोर्ट में जाते तो अच्छा रहता और उन्हें अदालत से संरक्षण भी मिल जाता। आजादी के आंदोलन पर कांग्रेसी नेताओं की भूमिका पर बोलते हुए श्री धनखड़ ने कहा कि कांग्रेसी बताएं उनका कौन नेता आजादी के आंदोलन में फांसी पर चढ़ा और किस नेता को काला पानी की सजा मिली। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नौटंकी के अलावा कुछ नहीं कर रही हैं। अब तो ऐसा लगने भी लगा है कि कांग्रेस ने तय कर लिया है कि राहुल गांधी से किनारा करो और आगे बढ़ो। Post navigation आरटीएस कमीशन ने खनन अधिकारी पर लगाया 60,000 रुपये का जुर्माना पूरे प्रदेश में गेहूं, सरसों की फसल को 40 से 90 प्रतिशत तक पहुंचा नुकसान : अनुराग ढांडा