रक्तदान और नेत्र जांच शिविर स्वस्थ समाज के निर्माण में उपयोगी : बोधराज सीकरी

बोधराज सीकरी (मुख्य संरक्षक) की अगुवाई में भारत विकास परिषद लाल बहादुर शास्त्री शाखा के तत्वावधान में लायंस ब्लड सेंटर गुरुग्राम द्वारा रक्त दान शिविर और निरामया चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा नेत्र जाँच शिविर का हुआ आयोजन

गुरुग्राम। बोधराज सीकरी मुख्य संरक्षक की अगुवाई में भारत विकास परिषद लाल बहादुर शास्त्री शाखा के तत्वावधान में आज दिनांक दो अप्रैल को रक्त दान शिविर लायंस ब्लड सेंटर गुरुग्राम द्वारा और नेत्र जाँच शिविर डॉक्टर त्रिलोक आहूजा के निरामया चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा चन्द्र लोक डिस्पेंसरी सुशांत लोक सी ब्लॉक में आयोजित किया गया। परिषद के अध्यक्ष राजीव छाबड़ा के साथ उनकी टीम अजय भार्गव, मोहित वत्स, विजय चावला, दीपक भाटिया, सतीश चावला, आरडब्ल्यूए के प्रधान विष्णु खन्ना, महा सचिव दीपक वर्मा उपस्थित रहे। नगर संघ चालक माननीय सुरेश अग्रवाल के चार्टर्ड अकाउंटेंट इंस्टिट्यूट का सपरिवार विशेष सहयोग रहा, क्योंकि उनके संस्थान के विद्यार्थी रक्त दान में अग्रणी रहे। ब्लड सेंटर के मुखिया संदीप कुमार चार्टर्ड अकाउंटेंट की उपस्थिति लोगों में प्रेरणा का साधन था।

भारत विकास परिषद गुरुग्राम शाखा के अध्यक्ष सुभाष गुप्ता और उनके पुत्र डॉक्टर गौरव गुप्ता जो उपरोक्त लिखित डिस्पेंसरी के इंचार्ज हैं, का विशेष सहयोग रहा।

रामधन विशिष्ट ने अपनी सेवा अर्पण की। महिला प्रकोष्ठ का संचालन संयोजिका श्रीमती सुरेश सीकरी के साथ वीणू छाबड़ा, सोनिया सचदेव, प्रीति भाटिया, पूनम सचदेव, नीलम वत्स , अशिमा भार्गव, सोनिया चावला, चीना धमीजा की उपस्थिति सेवा भाव से रही।

नेत्र जाँच शिविर में लगभग सौ लोगों ने लाभ उठाया। बोधराज सीकरी ने कहा कि रक्तदान और नेत्र जांच शिविर स्वस्थ समाज के निर्माण में उपयोगी होते हैं। समय-समय पर इन शिविरों का लाभ लोगों को प्राप्त हो, यह हमारी प्राथमिकता है।

You May Have Missed

error: Content is protected !!