गुरुग्राम। एनएच 352 डब्ल्यू पर निर्माणाधीन पटौदी बाईपास पर फ्लाईओवर और अंडरपास की मांग को लेकर करीब एक दर्जन गांव के ग्रामीण केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह से शनिवार को दिल्ली स्थित कार्यालय पर मिले। ग्रामीणों की मांग को ध्यान पूर्वक सुनने के बाद केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से इस विषय पर बात कर उनकी मांग को मंजूरी दिलाने का कार्य करेंगे। केंद्रीय मंत्री ने ग्रामीणों से कहा कि वह धरने पर बैठने से पूर्व समस्या को लेकर भी उनसे मिलते तो ज्यादा बेहतर होता क्योंकि गडकरी हमेशा जनहित की मांग को मानते हैं। उन्होंने कहा कि दूरभाष पर उनके समर्थकों द्वारा ग्रामीणों से करवाई गई बातचीत के बाद उन्होंने एनएचएआई के अधिकारियों को तकनीकी व मैदानी सर्वेक्षण करने के निर्देश पहले ही दे दिए थे। राव ने कहा कि जनता की सुविधाओं के लिए ही गुरुग्राम-पटौदी – रेवाड़ी नेशनल हाईवे व पटौदी बाईपास का निर्माण उनकी मांग पर ही नितिन गडकरी ने मंजूर किया था जिसका काम तेजी से चल रहा है। उन्होंने ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि नेशनल हाईवे पर स्पीड व सड़क दुर्घटनाओं का ध्यान रखा जाता है , इसलिए जगह- जगह अंडरपास और फ्लाईओवर बनाना संभव नहीं है इसलिए ग्रामीण तकनीकी आवश्यकताओं को भी समझने का कार्य करें। केंद्रीय मंत्री ने ग्रामीणों की समस्या को सुनते हुए कहा कि पिछले 1 वर्ष से नेशनल हाईवे व बाईपास का निर्माण हो रहा है। ग्रामीण समय रहते अपनी मांग रखते हैं तो उनकी मांग को गडकरी तक पहुंचाया जा सकता था। राव ने कहा कि ग्रामीणों की वे सोमवार को गडकरी से उनकी मांग को पर बात करेंगे और अंडरपास मंजूर करवाने का कार्य करेंगे। उन्होंने ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि वे नेशनल हाईवे के निर्माण में राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों व कर्मचारियों का सहयोग करें ताकि नेशनल हाईवे का निर्माण जल्दी से जल्दी हो सके और नागरिकों को यह सुविधा मिल सके।केंद्रीय मंत्री ने कहा कि गुरुग्राम – पटौदी – रेवाड़ी नेशनल हाईवे के कार्य की समीक्षा पिछले दिनों श्री गडकरी ने अधिकारियों के साथ की थी और इसे जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश अधिकारियों को दिए है। Post navigation प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अडाणी की सच्चाई उजागर न हो जाए इसलिए वे डरे हुए हैं : कैप्टन अजय सिंह यादव शिक्षा मंत्री श्री मूलचंद शर्मा ने गुरुग्राम के डीपीजी कॉलेज के वार्षिक उत्सव समारोह में की शिरकत