सोनीपत में लोगों के बीमार पड़ने पर हो रही है कार्रवाई

भारत सारथी/ कौशिक

नारनौल। मुख्यमंत्री उड़नदस्ता ने खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम के साथ मिलकर महावीर चौक नारनौल के नजदीक एक स्टोर पर छापेमारी की। इस दौरान टीम ने कुट्टू के आटे के 4 सैंपल लेकर जांच के लिए लैब में भेज दिए है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार हरियाणा के सोनीपत में कुट्टू के आटे का सेवन करने के बाद करीब 300 लोग बीमार हो गए। उसके बाद एकाएक प्रदेश में अमला हरकत में आया। उसके बाद प्रदेश भर में कुट्टू के आटे के सैंपल लिए गए हैं। इसके तहत नारनौल में भी मुख्यमंत्री उड़नदस्ता ने महावीर चौक के नजदीक एक स्टोर पर छापेमारी कर सैंपल लिए।

मुख्यमंत्री उड़न दस्ते के साथ खाद्य एवं सुरक्षा अधिकारी दीपक चौधरी भी थे। इस दौरान मौके पर स्टोर मालिक मनीष मिला। निरीक्षण करने के दौरान 10 किलो कुट्टू का आटा स्टोर पर मिला। जिस पर डॉ दीपक चौधरी द्वारा सैंपल लिए तथा स्टोर मालिक को नोटिस दिया गया। सैंपल को जांच के लिए संबंधित लैब में भेजा जाएगा। वही मुख्यमंत्री उड़न दस्ते की छापेमारी से शहर में अन्य दुकानों दुकानदारों में हड़कंप मच गया।

error: Content is protected !!