गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज : गुरुग्राम में राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर 48 पर खेड़कीदौला टोल प्लाजा के कर्मचारियों ने सोमवार सुबह एक छात्र पर जानलेवा हमला कर घायल कर दिया। जिस को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज जांच शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के सोमवार सुबह एक छात्र अपने कॉलेज में जा रहा था कि उसकी गाड़ी थोड़ी बूम बैरियर से टच हो गई। जिस पर टोल कर्मियों ने छात्रों को जमकर धुना काफी शोर-शराबे के बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया।छात्र का कसूर बस इतना था कि उसकी कार बूम बैरियर से टच गई थी। इस वजह से बूम बैरियर नीचे गिर गया था। इसी बात को लेकर 15-20 कर्मचारियाें ने मिलकर अकेला देख छात्र पर हमला बोल दिया। जिससे छात्र को कई छोटे लगी । छात्र को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती करना पड़ा। इस मामले से इलाके के लोगों में काफी रोष है। सोमवार सुबह गांव मानेसर के रहने नवीन यादव जो दिल्ली यूनिवर्सिटी में ला के छात्र हैं। सुबह लगभग साढ़े आठ बजे अपनी कार से यूनिवर्सिटी जा रहे थे। उनके साथ ताऊ रणबीर भी बैठे थे। मानेसर गांव के लिए टोल फ्री है। उनकी कार बूम बैरियर के नजदीक आई तो वह नहीं उठा। इस पर एक टोल कर्मी हाथ से बूम बैरियर उठाने लगा। उस दौरान बूम बैरियर से जरा सी कार टच कर गई। टच करते ही बैरियर नीचे गिर गया। इसीबात से नाराज कर्मियों ने उनके ऊपर हमला बोल दिया। इसकी सूचना मिलते ही गांव मानेसर से काफी संख्या में लोग पहुंच गए। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस टोलकर्मियों का ही साथ देती रही उनकी एक न सुनी। पुलिस से काफी गर्म गर्मी होने के काफी देर तक हंगामे के बाद मामला दर्ज किया गया। मौके पर पहुंचे आईएमटी इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के संरक्षक उद्योगपति पवन यादव का कहना था कि टोलकर्मियों ने बहुत गलत किया है। छात्र पर हमला करने वाले टोलकर्मियों में से कुछ की पहचान जावेद, धर्मेंद्र, सुखबीर, रविपाल, बलराम, इकराहुद्दीन के रूप में की गई है। लोगों का कहना है कि यही हमला यदि आम लोगों ने किया होता तो अब तक पुलिस उसे गिरफ्तार कर लेती। बता दें कि खेड़कीदौला टोल प्लाजा मारपीट को लेकर काफी सुर्खियों में रहता है। कई बार टोलकर्मियों पर मारपीट करने के आरोप लग चुके हैं। Post navigation पटौदी विधानसभा क्षेत्र की नई पहचान धरना सिटी बना पटौदी CJI ने आदेश में कहा कि देश के सभी राज्यों के हाई कोर्ट 3 माह में Online RTI पोर्टल स्थापित करें