11 28 एकड़ का ब्याज व निगम वार्ड बंदी को लेकर भी क्षेत्रवासियों ने असहमति जताई

गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज : रविवार को गाँव नैनवाल के बाबा मोहनराम मंदिर शिवनारायन नमबरदार की अध्यक्षता मे गांव फाजलवास, कुकडौला, सहरावन और नैनवाल चार गांव की पंचायते हुई। जिसमें कुकडौला, फाजलवास, सहरावन, मौकलवास, खरखडी , बासलाम्बी , पुखरपूर की 1128 एकड़ भूमि व कासन, सहरावन व कुकडोला की 1810 एकड़ जमीन को बहुत ही सस्ती किमत पर अधिग्रहण करने के विरोध में पचगांव गांव में बैठक आयोजित की गई। जिसमें किसानों ने अपने विचार विमर्श कर आगे की रणनीति के लिए योजना तैयार की।

ग्रामीणों ने यह भी बताया कि 1128 एकड़ जमीन का ब्याज भी सरकार ने नहीं दिया है। वही वार्ड बंदी को लेकर भी बैठक में किसानों ने अपनी आपत्ति जताई। अब बैठक में चारो गांव की पंचायत में निर्णय लिया है कि आगामी नगर -निगम चुनाव मानेसर MLA और MP के चुनावो का बहिष्कार करेंगे तथा 1128 व 1810 एकड़ मे बिस्वेदार, हिस्सेदार गांव व अन्य 29 गांव जो नगर-निगम मे आते है ।

अगली महापंचायत 26 मार्च रविवार को बडा जोहड शिवमंदिर पंचगाव मे की जाएंगी। इसीलिए सभी हिस्सेदार और संबंधित व सहयोगी गांव वासियों से अपील करते हैं कि अधिक से अधिक संख्यात्मक संख्या मे पहुंचे कर सामाजिक स्तर पर सक्रिय रुप से अपना सहयोग व समर्थन दे। ताकि सरकार किसानों के हक में जल्द से जल्द फैसला सुनाए। इस बैठक में आसपास के गांव के दर्जनों समाज सेवक व किसान शामिल रहे।

error: Content is protected !!