पंजाबी खत्री समाज हिसार द्वारा मुख्य विस्तारक सुदर्शन कुमार मिनोचा के नेतृत्व में शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ कमल गुप्ता को ज्ञापन सौंप कर यह मांग रखना की एस सी एसटी एक्ट की भांति  इसकी रोकथाम के लिए विशेष कानून बनाया जाए पूरी तरह जायज है : सुरेश गोयल

हिसार, 15 मार्च। वर्ष 1947 का वह भयंकर काल जब लाखों की संख्या में हिंदुओं को अपना धर्म और संस्कृति से जुड़े रहने के लिए अपने ही देश के एक हिस्से से दूसरे हिस्सो में अनेको यातनाओं को सह्ते हुए आने पर विवश होना पड़ा । पंजाबी या खत्री या सिंधी समाज के लोग पहले भी भारतीय थे , वे आज भी भारतीय है ।  समाज की चौथी पीढ़ी की शुरआत हो चुकी है , ऐसे में उन्हें अपमानजनक शब्द रिफ्यूजी या पाकिस्तानी कहना  कतई उचित नही है औऱ आपत्तिजनक है। यह बात आज भारतीय जनता पार्टी के नेता सुरेश गोयल धूप वाला ने प्रेस को जारी अपने एक व्यक्तव्य में कही।

धूप वाला ने कहा कि गत दिवस पंजाबी खत्री समाज हिसार द्वारा मुख्य विस्तारक सुदर्शन कुमार मिनोचा के नेतृत्व में शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ कमल गुप्ता को ज्ञापन सौंप कर यह मांग रखना की एस सी एसटी एक्ट की भांति  इसकी रोकथाम के लिए विशेष कानून बनाया जाए पूरी तरह जायज है । उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी विधायकों को विधानसभा में यह मांग जोर शोर से उठा कर व इसे विधानसभा में पारित कर केंद्र सरकार को भेजा जाना चाहिये , व केंद्र द्वारा मजबूत कानून इसके पक्ष में बनाया जाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि पंजाबी -खत्री व सिंधी  समाज राष्ट्र का जागरूक राष्ट्र व समाज के प्रति समर्पित  समाज है । अपने हिन्दू धर्म और अपनी संस्कृति के प्रति गहरा लगाव है। कानून के साथ ही पूरे समाज में जागरूकता की भी आवश्यकता है कि  यदि कोई भी जाने-अनजाने में इस प्रकार के शब्दों का उपयोग करते देखे तो उन्हें तुरंत रोके और समझाने का प्रयास करें।

error: Content is protected !!