लोन की किश्त भरने को लेकर परेशान महिला की समस्या हल के लिए बनाई कमेटी

सोनीपत वासियों को मिलेगी सालासर धाम व खाटू श्याम के लिए रोडवेज बस की सुविधा

चण्डीगढ़, 14 मार्च – हरियाणा के परिवहन मंत्री श्री मूलचंद शर्मा ने जिला परिवाद एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक में 10 में से सात शिकायतों का मौके पर ही निवारण करते हुए एक महिला की ऋण भरने का लेकर आ रही समस्या के हल के लिए कमेटी गठित करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने विधायक मोहनलाल बड़ौली की मांग पर सालासर धाम व खाटू श्याम यात्रा के लिए रोडवेज बस की सुविधा उपलब्ध करवाने की घोषणा भी की।

श्री मूलचंद शर्मा आज सोनीपत में जिला परिवाद एवं कष्ट निवारण समिति की मासिक बैठक का आयोजन कर अधिकांश समस्याओं का मौके पर ही समाधान करवाया।

इस दौरान ऋषि कालोनी की कुसुम बंसल की ऋण की किश्त भरने की समस्या को गंभीरता से समझते हुए परिवहन मंत्री ने संबंधित कंपनी के प्रतिनिधि को सकारात्मक रूख अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इस मामले में उन्होंने उचित समाधान के लिए एक कमेटी का गठन करने के निर्देश दिए।

error: Content is protected !!