वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक चंडीगढ़ : मीडिया वेलबिंग एसोशिएशन (रजिस्टर्ड) के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डा. अनिल दत्ता तथा महासचिव सुरेंद्र मेहता ने बताया कि संस्था द्वारा हरियाणा के पत्रकारों को 10-10 लाख टर्म इंश्योरेंस की पालिसी सीएम हरियाणा मनोहर लाल 16 मार्च का संत कबीर कुटीर (सीएम आवास) में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान प्रदान करेंगे। इस कार्यक्रम गरिमामय उपस्थिति ‘श्री अमित अग्रवाल (अतिरिक्त प्रधान सचिव,मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार, चंडीगढ़ व डी जी आई पी आर)’ श्री तरुण भंडारी (सूचना जनसम्पर्क एवं भषा विभाग के पब्लिसिटी एडवाइजर) की रहेगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता-श्री नरेश कौशल ,संपादक दैनिक ट्रिब्यून करेंगे। कार्यक्रम में हरियाणा के 60 साल के अधिक आयु के तीन पत्रकारों को नियमित रूप से संस्था द्वारा कैश और अवार्ड प्रदान करने की परंपरा शुरू की जा रही है। अमर शहीद लाला जगत नारायण अवार्ड कैथल से नवीन मल्होत्रा को, पत्रकारिता रत्न अवार्ड अंबाला से सुमन भटनागर को तथा पत्रकारिता विभूषण अवार्ड सोनीपत से जगदीश त्यागी को दिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि संस्था संस्था द्वारा 101 पत्रकारों का 10-10 लाख रुपये का दुर्घटना मृत्यु बीमा पहले हो चुका है। इसके लिए संस्था ने पत्रकारों से कोई रकम नहीं ली है। यह पत्रकारों के हित में पूरी तरह से संस्था का प्रयास है। इन इन्श्योरेंस का लाभ जिन संगठन से जुड़े पत्रकारों को मिलेगा उन्हें इंड्यूजल पॉलिसी प्रदान किया जाएगा। संस्था किसी पत्रकार से एक रुपया इस बीमे के लिए नही लेगी। संस्था के कोषाध्यक्ष तरुण कपूर ने बताया कि यमुनानगर के एक पत्रकार कुमार रमेश को एक लाख रुपए की राशि व अम्बाला के सीनियर पत्रकार अनिल कुमार को 50 हजार रुपये आर्थिक मदद के रूप में प्रदान की गई है। संस्था के पदाधिकारियों ने हरियाणा के गृह व स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज की सराहना की हैं। उन्होंने पिछले दिनों एमडब्ल्युबी के अंबाला में आयोजित कार्यक्रम में संस्था को 20 लाख रुपये पत्रकारों के कल्याण के लिए खर्च करने के लिए प्रदान किये हैं। उन्होंने कहा कि भविष्य में संस्था पत्रकारों के लिए बीमा निशुल्क बीमा कराना जारी रखेगी। Post navigation 25 मार्च को सोनीपत में ‘पर्दाफाश रैली’ और 2 अप्रैल को यमुनानगर में ‘विपक्ष आपके समक्ष’ कार्यक्रम करेगी कांग्रेस ‘‘बढते जाना है, इंडिया हंसते जाना हैं’’ गीत लोगों को हमेशा ही प्रेरित करेगा – गृह मंत्री अनिल विज