हर जिले के सौंदर्यीकरण के लिए बेहतर योजनाएं बनाएं जिला परिषदों को दिया 110 करोड़ रुपए का बजट-मुख्यमंत्री चंडीगढ़, 6 मार्च – हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि जिला परिषदें ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ कार्य करवाएं, विकास कार्यो के लिए धन की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। हर जिले के सौंदर्यीकरण के लिए बेहतर योजनाएं बनाएं, जिनका नागरिकों को अधिक से अधिक लाभ मिल सके। मुख्यमंत्री आज यहां डीपीएम, चेयरमैन जिला परिषद, व मुख्य कार्यकारी अधिकारियों के साथ जिला परिषदों का सशक्तिकरण, फण्ड बढ़ोतरी एवं उनके कार्य को लेकर आयोजित राज्य स्तरीय बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में विकास एवं पंचायत मंत्री श्री देवेन्द्र सिंह बबली भी मौजूद रहे। पंचायती राज संस्थाओं को ओर अधिक मजबूत करेगी सरकार मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार पंचायती राज संस्थाओं को ओर अधिक मजबूत बनाना चाहती है। इसके लिए पंचायती राज संस्थाओं को अधिक अधिकार दिए। उन्होंने कहा कि सबसे पहले सभी जिला परिषदें अपने कार्यालय भवन का निर्माण करवाएं ताकि हर जिले में जिला परिषदों का अपना अलग से कार्यालय भवन हो। जिला परिषदों में अलग से इंजीनियरिंग विंग का गठन किया गया है। उन्होंने कहा कि कर्नाटक की तर्ज पर जिला परिषदों को सशक्त किया जाएगा, जिनका अपना करोड़ों रुपए का बजट होगा और वे स्वतंत्र निर्णय लें सकेंगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि दो जिलों में जिला परिषदों के भवन निर्माणाधीन हंैं और 2 अन्य जिलों में भवनों के निर्माण का कार्य जल्द ही शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि 6 जिला भवनों के लिए जमीन का चयन करने का कार्य मुख्य कार्यकारी अधिकारी जल्द से जल्द पूरा करें। उन्होंने कहा कि जिला परिषदों को 110 करोड़ रुपए का बजट अलाट किया गया है वह जल्द खर्च करें ताकि अगले वित वर्ष में और अधिक बजट अलाट किया जा सके। मुख्यमंत्री ने कहा कि जिला परिषदें बस क्यू शैल्टर, ई-लाईब्रेरी बनाने जैसे कार्य करें। इसके अलावा शिवधाम योजना के तहत रास्ते, चारदिवारी, शैड एवं उसमें पेयजल का कार्य करवाएं। उन्होंने कहा कि खेत खलियान योजना के तहत आने वाले कार्य भी जिला परिषदें ही करेंगी। हर ब्लाॅक में अधिक आबादी वाले 5 गांवों में स्ट्रीट लाईटें लगाने, ग्रामीण क्षेत्र की पीएचसी, स्कूल मरम्मत व 5 करम के रास्तों को पक्का बनाने का कार्य भी करें। गांवों में सफाई व्यवस्था पर विशेष बल दे मुख्यमंत्री ने कहा कि जिला परिषदें आंगनवाडी भवन बनाने तथा उनके रखररखाव के कार्य के साथ मिड डे मिल योजना की मोनिटरिंग कर फीडबैक देने का कार्य करें। स्वच्छता अभियान के लिए घर घर कूड़ा एकत्र करने की प्रक्रिया भी जल्द ही शुरू की जाए। इसके लिए सभी नागरिकों का सहयोग लेकर सोलिड वेस्ट मैनेजमेंट योजना के तहत बायो डिग्रेडेबल व नाॅन बायोडिग्रेडेबल कूड़े का अलग अलग निष्पादन करवाना सुनिश्चित करें। गांवों में सफाई व्यवस्था पर विशेष बल दिया जाए ताकि हर गांव स्वच्छ एवं सुन्दर बन सके। मुख्यमंत्री ने कहा कि मुख्य कार्यकारी अधिकारियों की बैठक अगले माह तथा जिला परिषदों के चेयरमैनों की बैठक अगले तीन माह में अवश्य की जाएगी। इन बैठकों में सुझाव भी लिए जाएगें। बैठक में एसीएस श्री अनिल मलिक, प्रधान सचिव श्री विजेन्द्र कुमार, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री वी उमाशंकर, मार्केटिंग बोर्ड के मुख्य प्रशासक श्री मुकेश आहूजा, पशुपालन विभाग की सचिव अमनीत पी कुमार, महानिदेशक विकास एवं पंचायत श्री संजय जून सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। Post navigation गृह मंत्री अनिल विज से वर्ष 2021 बैच के चार आईपीएस अधिकारियों ने की मुलाकात लोगों को प्रत्यक्ष लाभ देने में अहम साबित होगा ‘हरियाणा परिवार सुरक्षा न्यास’: बराला