प्रदेश में 20 फरवरी से 27 फरवरी, 2023 तक विशेष अभियान चलाकर यातायात नियमों की उल्लंघना करने पर लेन ड्राइविंग और गलत साइड ड्राइविंग के कुल 5021 चालान किए गए सभी नागरिकों को ट्रैफिक नियमो का पालन अवश्य करना चाहिए – विज चण्डीगढ़, 6 मार्च – हरियाणा के गृह मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि राज्य में सुचारू यातायात सुनिश्चित करने के लिए ट्रैफिक पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है ताकि यातायात नियमों की उलंघना को रोका जा सके और यातायात नियमों की पालना करवाई जा सके। इसी कड़ी में प्रदेश में 20 फरवरी से 27 फरवरी, 2023 तक विशेष अभियान चलाकर यातायात नियमों की उल्लंघना करने पर कुल 5021 चालान किए गए है, जिसमें 2794 लेन ड्राइविंग और 2227 गलत साइड ड्राइविंग के चालान शामिल है। श्री विज ने बताया कि लेन ड्राइविंग और गलत साइड ड्राइविंग के अम्बाला में 756, कैथल में 238, सिरसा में 84, कुरूक्षेत्र में 123, मेवात में 95, रोहतक में 140, करनाल में 111, हिसार में 89, यमुनानगर में 84, पानीपत में 352, झज्जर में 386, नारनोल में 283, सोनीपत में 250, फरीदाबाद में 673, भिवानी में 157, पंचकूला में 145, चरखी दादरी में 144, गुरूग्राम में 408, रेवाड़ी में 117, जींद में 92, हांसी में 55, फतेहाबाद में 94 और पलवल में 145 चालान किए गए है। श्री विज ने प्रदेशवासियों से अपील करते हुए कहा कि ट्रैफिक नियमो के उल्लंघन से न सिर्फ व्यक्ति अपने जीवन को खतरे में डालते है अपितु दूसरे नागरिको की जान को भी खतरा रहता है और इससे दूसरे लोगो के लिए भी मुश्किलें उत्पन्न होती है। उन्होंने कहा कि यातायात नियमो के उलंघन से सड़क दुर्घटना होने की संभावनाएं बढ़ जाती है और ट्रैफिक जाम होने से अन्य दिक्कतें पैदा होती है। इसलिए सभी नागरिकों को ट्रैफिक नियमो का पालन अवश्य करना चाहिए ताकि हम एक सभ्य समाज की स्थापना में अपना योगदान यातायात नियमों का पालन करके दे सकें। श्री विज ने बताया कि प्रदेश में 5 जनवरी से 15 जनवरी, 2023 तक भी विशेष अभियान चलाकर यातायात नियमों की उल्लंघना करने पर लेन ड्राइविंग और गलत साइड ड्राइविंग के कुल 5230 चालान किए गए थे। जिसमें 3256 लेन ड्राइविंग और 1974 गलत साइड ड्राइविंग के चालान शामिल थे। Post navigation कांग्रेस ने ई-टेंडरिंग, बढ़ते भ्रष्टाचार, बेरोजगारी और अपराध के खिलाफ राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन गृह मंत्री अनिल विज से वर्ष 2021 बैच के चार आईपीएस अधिकारियों ने की मुलाकात