खट्टर सरकार ने हरियाणा के स्कूलों का भट्ठा बैठाया : डॉ. सुशील गुप्ता 75 प्रतिशत प्राथमिक स्कूलों में नहीं हैं कंप्यूटर : डॉ. सुशील गुप्ता 48 प्रतिशत स्कूलों में फिजिकल एजुकेशन के शिक्षक नहीं : डॉ. सुशील गुप्ता चंडीगढ़, 05 मार्च – आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी और राज्यसभा सांसद डॉ. सुशील गुप्ता ने रविवार को प्रदेश में चरमराई शिक्षा व्यवस्था को लेकर खट्टर सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि हाल की में जारी एजुकेशन रिपोर्ट (असर) ने खट्टर सरकार के बेहतर शिक्षा के दावों की पोल खोल दी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के 20 जिलों के 580 गांवों के स्कूलों से सैंपल उठा कर रिपोर्ट तैयार की गई है। इसमें ये खुलासा हुआ है कि प्रदेश के लगभग 75 प्रतिशत स्कूलों में बच्चों के लिए सीखने के लिए कंप्यूटर नहीं हैं। 48 प्रतिशत स्कूलों में शारीरिक शिक्षा का अध्यापक नहीं हैं। वहीं 17.3 प्रतिशत स्कूलों में लाइब्रेरी नहीं है। 9.1 प्रतिशत स्कूलों में पीने के पानी तक की व्यवस्था नहीं है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री खट्टर ने एक 12वीं पास शिक्षा मंत्री बनवाकर प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था का बेड़ा गर्क कर दिया है। आम आदमी पार्टी प्रदेश में दिल्ली और पंजाब की तर्ज पर शिक्षा मॉडल विकसित करने का काम करेगी। अब प्रदेश की जनता आम आदमी पार्टी को बड़ी उम्मीदों से देख रही है। Post navigation हम चौधरी देवीलाल के वारिस हैं, आवाम की आवाज को दबने नहीं देंगे : अभय सिंह चौटाला दशकों पुराने आवासीय क्षेत्रों में कमर्शियल गतिविधियों को मिलेगी मान्यता :- मंत्री डॉ. कमल गुप्ता