• प्रदेश की बीजेपी-जेजेपी सरकार ने हर वर्ग के मान-सम्मान को लाठियों से रौंदा – दीपेन्द्र हुड्डा • ये सरकार पंचायत प्रतिनिधियों के हक में कलम चलाने की बजाय लाठियाँ चला रही है – दीपेन्द्र हुड्डा • होली के ठीक पहले सरकार ने रसोई गैस के दाम बढ़ाकर त्योहार फीका कर दिया – दीपेन्द्र हुड्डा • सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने जुलाना हलके में ‘हाथ से हाथ जोड़ो’ अभियान के तहत जनसभा को किया संबोधित 4 मार्च, जींद। सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने आज जुलाना हलके के गांव शामलो कलां में ‘हाथ से हाथ जोड़ो’ अभियान के तहत आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रजातन्त्र में जनप्रतिनिधियों पर लाठियां बरसाना जनता का अपमान है। अपने लोकतांत्रिक अधिकारों के लिए आवाज उठाने वाले पंच-सरपंचों पर BJP-JJP सरकार ने जिस बर्बरता से लाठियाँ मारी हैं उसे हरियाणा की जनता कभी नहीं भूलेगी न ही BJP-JJP को माफ करेगी। पंचायत प्रतिनिधियों समेत हर वर्ग पर पड़ी एक-एक लाठी का चुनाव में जनता हिसाब लेगी। उन्होंने सवाल किया कि सरकार को यदि पंचायतों को अधिकार नहीं देने थे तो चुनाव क्यों कराया था। प्रजातंत्र में सत्ता का जितना अधिक विकेंद्रीकरण होगा भ्रष्टाचार पर उतना ही अधिक अंकुश लगेगा। दीपेन्द्र हुड्डा ने ऐलान किया कि हरियाणा में कांग्रेस सरकार आने पर पंचायतों को सारे अधिकार वापस दिये जायेंगे, जिससे गांव का विकास सुचारु रूप से किया जा सके। सांसद दीपेन्द्र ने कहा कि ये सरकार पंचायत प्रतिनिधियों के हक में कलम चलाने की बजाय लाठियाँ चला रही है। प्रदेश की बीजेपी-जेजेपी सरकार ने हर वर्ग के मान-सम्मान को लाठियों से रौंदा है। चाहे किसान हों, बेरोजगार युवा, मानरेगा मजदूर, कर्मचारी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, जिस किसी ने भी अपने हक की आवाज उठाई उसे लाठियों से पीटा है। उन्होंने आगे कहा कि पहले हरियाणा में पहले दो साल तक पंचायतों के चुनाव न कराकर सरकार ने गाँवों में विकास के काम को रोके रखा, अब चुनाव हो गए तो अपनी जिद पर अड़ी BJP-JJP सरकार मनमाने फरमान लाकर गांवों को विकास से वंचित कर रही है। दीपेन्द्र हुड्डा ने लोगों से कहा कि अब चुनाव में सिर्फ एक साल बचा है। पहले 5 साल भाजपा सरकार और फिर भाजपा-जजपा सरकार यानी कुल 9 साल का कार्यकाल जनता ने देख लिया है। बीजेपी सरकार ने 9 साल में प्रदेश को विकास की पटरी से उतार दिया। प्रदेश में खुला भ्रष्टाचार हो रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बदलाव आये और विकास का पहिया फिर से घूमे इसके लिये कांग्रेस पार्टी ने संकल्प लिया है कि हाथ से हाथ जोड़ो यानी 36 बिरादरी के हर भाई को प्यार की डोर से जोड़ो। किसान को एमएसपी, मान-सम्मान से जोड़ो, नौजवान को रोजगार से जोड़ो, खाली पड़े 2 लाख सरकारी पदों पर नौकरी से जोड़ो। बड़े बुजुर्गों को देश में सबसे ज्यादा 6000 रुपये महीने की पेंशन से जोड़ो, कर्मचारियों को पुरानी पेंशन स्कीम से जोड़ो। गरीब को पीले कार्ड, 100-100 गज के मुफ्त प्लॉट व 2 कमरे के मकान से जोड़ो। जरुरतमंद को इलाज से जोड़ो। हर परिवार को 300 यूनिट फ्री बिजली से जोड़ो। खिलाड़ियों को पदक लाओ पद पाओ नीति से दोबारा जोड़ो। हाथ से हाथ जोड़ो यानी प्रदेश के हर गाँव शहर को पूर्ववर्ती हुड्डा सरकार के समय वाले विकास से जोड़ो। दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि 2014 से पहले हरियाणा प्रति व्यक्ति आय, प्रति व्यक्ति निवेश निवेश, खेल-खिलाड़ियों के मान-सम्मान में, किसानों के कर्ज माफ करने में, गरीब आदमी के कल्याण की योजनाओं में देश में सबसे आगे के राज्यों में गिना जाता था। आज वही हरियाणा बेरोजगारी, महंगाई, भ्रष्टाचार, अपराध में नंबर 1 पर पहुंच गया है। महंगाई का इतना बुरा हाल है कि हमारी सरकार के समय 350-400 रुपये का गैस सिलेंडर मिलता था आज 1100 रुपये के पार पहुंच गया है। हरियाणा में डीजल-पेट्रोल सबसे ज्यादा महंगा इसलिये मिल रहा है कि यहां सरकार ने सबसे ज्यादा वैट लगाया हुआ है। महंगाई से हर वर्ग हाहाकार कर रहा है। होली के ठीक पहले सरकार ने रसोई गैस के दाम 50 रुपये बढ़ाकर त्योहार फीका कर दिया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से विधायक सुभाष देसवाल, विधायक इंदुराज नरवाल, पूर्व विधायक परमिंदर ढुल, धर्मेन्दर ढुल, महाबीर गुप्ता, प्रमोद सहवाग, मनजीत लाठर, जगबीर ढिंगाना, रोहित दलाल, मोहित लाठर, जिला पार्षद विजय, अनिल दलाल, वीरेंदर गोगड़िया, नरेंदर लाठर, प्रकाश बूटवाला, सूर्य देव कौशिक, दलबीर रिढाऊ, कृष्ण ढिंगाना, रामहेर मलिक, पूर्व सरपंच कृष्ण मलिक, रघुबीर चौहान सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता, कार्यकर्ता एवं स्थानीय गणमान्य लोग मौजूद रहे। Post navigation भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने की पंच-सरपंचों पर लाठीचार्च की कड़े शब्दों में निंदा डबल इंजन सरकार के दोनों इंजन फेल, मरम्मत के लायक भी नहीं रहे – दीपेंद्र हुड्डा