खट्टर-दुष्यंत चौटाला जान लें कि अहंकार “रावण” का भी टूटा था,अहंकार इस “हिटलरशाही जोड़ी” का भी टूटेगा। कितनी आवाज़ दबाओगे खट्टर जी? ये आवाज़ और बुलंद होंगी। चंडीगढ़,1 मार्च 2023 – जनता द्वारा चुनी गई छोटी सरकार पर बड़ी सरकार का तानाशाही क्रूर वार चुने गए जनप्रतिनिधियों का अपमान। भाजपा-जजपा सरकार के जुल्मों सितम ने अंग्रेज सरकार की याद दिलवा दी जो पुलिस तंत्र से देश के लोगों को कुचलते थे।सरपंचों को जानवरों की तरह पीटना क्या बहादुरी है? “रोज़ मारो – रोज़ पीटो” की नीति के चलते इंसाफ़ माँगने वाले हर समूह व व्यक्ति को पुलिस द्वारा निर्दयता पूर्ण पिटवाया जाता है – चाहे वो कर्मचारी हों या फिर चुने हुए सरपंच। प्रदेश में अपने हकों के लिए उठी हर आवाज को खट्टर सरकार गुंडागर्दी ,लाठीचार्ज और दमन से दबाना चाहती है। भाजपा-जजपा सरकार द्वारा हर विरोध प्रदर्शन को लाठियों से दमन करने की सोच लोकतंत्र के लिए घातक है।और सरकार के अहंकार ,तानाशाही फासीवादी रवैये को दर्शाता है। पुरानी पेंशन बहाली मुद्दे पर प्रदर्शन कर रहे हजारों कर्मचारियों पर वाटर कैनन ,अश्रु गैस और लाठीचार्ज करने के बाद सरपंचों पर जींद के बाद आज चंडीगढ़ में पुलिसिया बर्बरता ने क्रूरता की सारी हदें पार कर दी है। जनता द्वारा चुने गए जनप्रतिनिधि के साथ ऐसा दमनात्मक व्यवहार पंचायती राज स्वरूप पर प्रहार है।देश में पंचायती राज्य सशक्तिकरण की शुरुआत कांग्रेस ने की थी और ग्रामीण विकास के लिए इसे सुदृढ़ीकरण करने का प्रयास किया है। ई-टेंडरिंग प्रणाली भ्रष्टाचार और कमीशन खोरी को बढ़ावा देने वाली योजना है।इस प्रणाली के तहत होने वाले निर्माण कार्यों की गुणवत्ता और विकास कार्यों की जवाबदेही और जिम्मेदारी आखिर किसकी होगी? पिछले लगभग 2 सालों से ग्रामीण इलाकों में विकास रुका हुआ है।नवनिर्वाचित सरपंच,पंचायत समिति सदस्यों और जिला परिषद चेयरमैन के अधिकारों का हनन करके हरियाणा सरकार प्रदेश में पंचायती राज प्रणाली को ध्वस्त कर रही है। खट्टर-दुष्यंत सरकार की कार्यप्रणाली सदैव से किसान, मजदूर,कमेरे और आमजन विरोधी रही है।हरियाणा की जनता अब बर्बरता और अन्याय के खिलाफ सड़कों पर उतर गई है और सरकार को बदलकर व्यवस्था परिवर्तन के लिए संकल्प ले चुकी है। Post navigation रसोई गैस की कीमतें 50 रुपये बढ़ाकर सरकार ने होली के रंग में भंग डाल दिया – दीपेन्द्र हुड्डा मुख्यमंत्री मनोहर लाल की दूरदर्शी सोच से सरलता से पात्र लाभार्थियों को मिल रहा योजनाओं का लाभ: वी.उमाशंकर