भारत सारथी/ऋषि प्रकाश कौशिक गुरुग्राम। मंगलवार को विधायक सुधीर सिंगला के सोशल मीडिया के माध्यम से संदेश दिया गया कि विधायक बुधवार प्रात: 10 से 12 बजे तक जनता दरबार लगाएंगे लेकिन शायद जनता पहुंची ही नहीं। उनके ही साथी वहां पहुंचे और उनसे दरबार की औपचारिकता पूरी कर ली। आज विधायक जी की ओर से प्रेस विज्ञप्ति आई, जिसमें दरबार का कहीं कोई जिक्र नहीं था लेकिन उसमें यह जरूर बताया गया कि एक ब्राह्मण संस्था ने उन्हें ज्ञापन दिया, जिसमें भगवान परशुराम के नाम से सडक़ का नाम रखने का अनुरोध किया गया और विधायक जी ने यह भी कह दिया कि यह प्रस्ताव मैं ऊपर भेज दूंगा। अब प्रश्न उठता है कि गुरुग्राम में लगभग दो दर्जन ब्राह्मण संस्थाएं हैं और यह ब्राह्मण संस्था कोरोना काल के समय में अवतरित हुई और इस पर यह भी आरोप भी लगे कि यह आदर्श ब्राह्मण सभा के नाम पर चंदा या अनाज ले आए लेकिन देखा यह जा रहा है कि यह अध्यक्ष विधायक के साथियों में गिना जाता है जिस प्रकार मंगतराम बागड़ी, परमिन्दर कटारिया आदि। वे भी ज्ञापन देते रहते हैं। ऐसे में यह प्रश्न उठना स्वाभाविक ही है कि यह जनता दरबार जनता की शिकायतें सुनने के लिए लगाया जाता है या फिर स्वयं को और अपने साथियों को प्रचारित करने के लिए? Post navigation गुरुग्राम रेडक्रॉस द्वारा अग्निदाह पीड़ितों हेतु राहत कार्य जारी गुरुग्राम के भाजपा विधायक के दफ्तर के सामने ही सरकार को चूना लगा रहे हैं भाजपाई नेता।