गुरुद्वारे में बिना सिर ढके जाना गुरु मर्यादाओं के खिलाफ : अनुराग ढांडा
प्रदेश और देश की सिख संगत से माफी मांगें सीएम खट्टर : अनुराग ढांडा

चंडीगढ़, 12 फरवरी – आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता अनुराग ढांडा ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने फरीदाबाद में बिना सिर ढके अरदास में शामिल होकर गुरु मर्यादाओं का अपमान किया है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी इसका घोर विरोध करती है और मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मांग करती है कि वे सार्वजनिक रूप से माफी मांगें।

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता अनुराग ढांडा ने कहा कि फरीदाबाद के बाबा बंदा सिंह बहादुर चैरिटेबल अस्पताल की नींव का पत्थर रखने के दौरान हुई अरदास में सीएम मनोहर लाल खट्टर बिना सिर ढके खड़े हो गए। अरदास में बिना सर ढके खड़े होकर प्रदेश और देश की सिख संगत का अपमान करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री खट्टर क्या इतने नासमझ है कि उन्हें ये भी नहीं पता कि गुरुद्वारे में कैसे अरदास की जाती है।

अनुराग ढांडा ने कहा कि मुख्यमंत्री खट्टर और बीजेपी पार्टी ढोंग की राजनीति के सिवा कुछ नहीं करती। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को देश और प्रदेश के पूरे सिख समाज से माफी मांगनी चाहिए।

error: Content is protected !!