मंढ़ाना और सेका गांव में भी इसी डिपो से सप्लाई भारत सारथी/ कौशिक नारनौल। सीएम फ्लाइंग और खाद्य आपूर्ति विभाग की टीम ने नारनौल के पटिकरा गांव में एक घर में बने गोदाम में सरकारी राशन पकड़ा है। जांच जारी है। जानकारी के अनुसार मंढ़ाना और कोजिन्दा गांव के डिपो पर रेड डाली गई है। सीएम फ्लाइंग को शिकायत मिली थी कि पटिकरा गांव में एक मकान में बने घर में सरकारी राशन पड़ा है। सूचना मिलने पर सीएम फ्लाइंग और खाद्य आपूर्ति विभाग की टीम ने छापेमारी की और गोदाम खोलकर चेक किया। कट्टों पर भारतीय खाद्य निगम और मध्यप्रदेश स्टेट सिविल सप्लाई कॉरपोरेशन लिखा कट्टों में गेहूं मिला है। जिला निरीक्षक श्री विश्वजीत गुप्तचर विभाग नारनौल के नेतृत्व में मुख्यमंत्री उडनदस्ता रेवाडी से मु.सि. सुनील कुमार, मु.सि. अजय कुमार व गुप्तचर इकाई नारनौल से उ.नि. लीलाराम, उ.नि. जसवन्त, ई.एच.सी. पवन कुमार तथा खादय एंव आपूर्ति विभाग से निरीक्षक प्रीति यादव की संयुक्त टीम ने गांव पटीकरा, तहसील नारनौल मे शहीद की मूर्ति के नजदीक स्थित किराये की दुकान पर छापेमारी की गई। मौके पर दुकान मालिक संजय चौधरी को बुलाकर मौका निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान दुकान मे 70 बैग गेहू के जो अहमदाबाद गुजरात मार्का के थे तथा 19 बैग हरियाणा सरकार मार्का के डबल स्टीचिंग नीला धागा के मिले। सरकारी राशन के डिपो में गेहूं अधिक चीनी कम मिली है। सीएम फ्लाइंग ने जब मशीन के आधार पर राशन को चेक किया तो राशन डिपो में गेहूं की मात्रा निर्धारित मात्रा से अधिक तथा चीनी की मात्रा निर्धारित मात्रा से कम पाई गई वही बाजरा भी कम मिला। इसके लिए सिर्फ लाइने पुलिस को कार्रवाई के लिए लिखा है। इस राशन डिपो की दुकान की पीओएस मशीन गोदाम के दुकानदार के पास थी जो उस डिपो में नॉमिनी है। इसी डिपो से गांव सेका और मंढ़ाना में भी राशन की सप्लाई होती है दुकान मालिक से इस गेहू के दस्तावेज मांगे गये लेकिन मौके पर कोई भी कागजात प्रस्तुत नही कर सका। वही उस संचालक का कहना था कि उन्होंने यह गेहूं के कट्टे भिवानी से खरीदे हैं जिसमें केवल सरकारी बाढ़ आने का इस्तेमाल किया गया है। इस प्रकार उपरोक्त संजय चौधरी द्वारा इन कट्टो को अवैध तौर पर अपनी दुकान मे रखने पर प्रीति यादव निरीक्षक खादय एंव आपूर्ति विभाग नारनौल द्वारा दुकान मालिक संजय चौधरी वासी रेलवे रोड नारनौल के खिलाफ ई.सी. एक्ट 1955 के तहत कार्यवाही करने के लिए थाना शहर नारनौल मे दरखास्त दी गई है। Post navigation नांगल चौधरी निवासी गुलशन शर्मा को डॉक्टरेट उपाधी मिलने पर नांगल चौधरी विधायक ने दी शुभकामनाएं ब्राह्मण समाज समाज के बुजुर्गों का करेगा सम्मान …….शीघ्र घोषित की जाएगी तारीख