इस बैठक में जिला परिषद के लाइन विभाग से संबंधित योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही जिला परिषद का वर्ष 2023-24 का बजट अनुमोदित किया जाना है। गुरुग्राम, 8फरवरी। जिला परिषद गुरुग्राम की मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनु श्योकंद ने बताया कि नवगठित जिला परिषद की पहली बैठक 10 फरवरी को सिविल लाइन्स स्थित जिला परिषद हॉल ( स्वतंत्रता सेनानी हॉल) में होगी। जिसकी अध्यक्षता जिला परिषद की अध्यक्ष दीपाली चौधरी करेंगी। प्रातः 10 बजे होने वाली इस बैठक का एजेंडा सदस्यों अधिकारियों को भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि पंचायत के विकास के लिए विकास योजनाओं को धरातल पर प्रभावी करने के लिए जनता ने इन सदस्यों को बड़ी जिम्मेवारी सौंपी है। उन्हें उनके विकास के लिए बनने वाली योजनाओं को पारित करने और उनकी मोनिटरिंग करने की जिम्मेवारी सौंपकर उन्हें इस सर्वोच्च सदन में भेजा है। गुरुवार को आयोजित होने वाली इस बैठक में जिला परिषद के लाइन विभाग से संबंधित योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही जिला परिषद का वर्ष 2023-24 का बजट अनुमोदित किया जाना है। Post navigation हरेरा ने जेएमएस इंफ्रा रियलिटी की 50 लाख रुपये की बैंक गारंटी जब्त की गुरुग्राम विश्वविद्यालय और विद्यासागर इंस्टीट्यूट ऑफ मेंटल हेल्थ एंड न्यूरो साइंसेज के बीच साइन एमओयू