हरियाणा में आयुष प्रणाली व सुविधाओं को बढावा देने के लिए एक नई नीति ‘‘पाॅलिसी फोर सर्टिफिकेशन एण्ड स्टेण्र्टडाईजेशन आफ आयुष फैसीलिटिज’’ लागू की – आयुष मंत्री श्री अनिल विज नीति आगामी 31 अक्तूबर, 2027 तक रहेगी लागू- अनिल विज नीति को लागू करने का उदेश्य, आयुष चिकित्सा सेवाओं के माध्यम से स्वास्थ्य देखभाल प्रणाली के कवरेज को बढ़ाना है-विज चण्डीगढ़, 07 फरवरी- हरियाणा सरकार ने आयुष प्रणाली व सुविधाओं को बढावा देने के लिए आज एक नई नीति ‘‘पाॅलिसी फोर सर्टिफिकेशन एण्ड स्टेण्र्टडाईजेशन आफ आयुष फैसीलिटिज’’ (आयुष सुविधाओं के प्रमाणन और मानकीकरण के लिए नीति) लागू की है। इस संबंध में जानकारी देते हुए हरियाणा के गृह, स्वास्थ्य और आयुष मंत्री श्री अनिल विज ने देते हुए बताया कि यह नीति आगामी 31 अक्तूबर, 2027 तक लागू रहेगी और इस नीति की एक अधिसूचना आज जारी कर दी गई है। इस नीति के उदेश्य के संबंध में उन्हांेने बताया कि इस नीति का उदेश्य समग्र कल्याण मॉडल के आधार पर सेवाएं प्रदान करने के लिए निजी क्षेत्र में आयुष औषधालयों/क्लीनिकों, पंचकर्म केंद्रों, आयुष अस्पतालों के नेटवर्क की पहचान और संचालन के माध्यम से आयुष के मुख्य योग्यता क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करके लागत प्रभावी आयुष चिकित्सा सेवाओं के माध्यम से स्वास्थ्य देखभाल प्रणाली के कवरेज को बढ़ाना है ताकि बीमारी के बोझ को कम करने और जेब खर्च को कम करने के लिए जनता को ‘स्वयं की देखभाल’ के लिए सशक्त बनाया जा सके। उन्होंने बताया कि आयुष चिकित्सा पद्धति के तहत लक्षित सार्वजनिक स्वास्थ्य कार्यक्रमों के माध्यम से संचारी/गैर-संचारी रोगों में कमी लाने की भी परिकल्पना की गई है। राज्य में स्वास्थ्य देखभाल और कल्याण प्रणालियों के आवश्यक घटक के रूप में मुख्यधारा में लाकर मजबूत करना नीति का उदेश्य- विज उन्हांेने बताया कि स्वास्थ्य देखभाल की आयुष प्रणालियों के इष्टतम विकास और प्रसार द्वारा समाज के समग्र कल्याण को बढ़ावा देना इस नीति का विजन है जिससे सेवाओं के लिए लागत प्रभावी और समान पहुंच प्रदान की जा सके। श्री विज ने बताया कि हरियाणा राज्य में आयुष प्रणाली को एकीकृत करके और इसे पूरे राज्य में स्वास्थ्य देखभाल और कल्याण प्रणालियों के आवश्यक घटक के रूप में मुख्यधारा में लाकर मजबूत करना भी नीति का उदेश्य है। आयुष के लिए हरियाणा को प्रतिस्पर्धी और पसंदीदा गंतव्य के रूप में स्थापित करना – विज आयुष मंत्री ने बताया कि इसके अलावा, आयुष के लिए हरियाणा को प्रतिस्पर्धी और पसंदीदा गंतव्य के रूप में स्थापित करना, प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल में उपचार के पसंदीदा विकल्पों में से एक के रूप में चिकित्सा की आयुष प्रणाली स्थापित करना, पंचकर्म, योग और प्राकृतिक चिकित्सा जैसी आयुष के तहत सेवाओं के लिए मौजूदा बुनियादी ढांचे को उन्नत करना और अस्पतालों, वेलनेस सेंटरों और रिसॉर्ट्स, हर्बल पार्कों, होमस्टे और स्टैंड-अलोन केंद्रों सहित नए बुनियादी ढांचे का विकास करना, आयुष से संबंधित क्षेत्रों को प्रोत्साहित करने और बढ़ावा देने और पूरे राज्य में लागत प्रभावी आयुष सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए ठोस नीति कार्रवाई के माध्यम से समाज के स्वास्थ्य और कल्याण के परिणाम में सुधार करना और राज्य भर में स्वास्थ्य और कल्याण केंद्रों के माध्यम से निवारक, प्रोत्साहक, उपचारात्मक, पुनर्वास और उपशामक देखभाल में फैली सेवाओं की व्यापक रेंज प्रदान करके आयुष्मान भारत के प्रयासों को पूरा करना शामिल है। सरकार आयुष को प्राथमिक स्वास्थ्य क्षेत्र के रूप में बढ़ावा देने का प्रयास करेगी- विज श्री विज ने बताया कि नई और चालू दोनों परियोजनाओं में निवेश को आकर्षित करने के लिए राज्य द्वारा सेवाओं के बीच हेल्थकेयर को फोकस क्षेत्रों में से एक के रूप में पहचाना गया है। सरकार अन्य सेवा क्षेत्रों के बीच आयुष को प्राथमिक स्वास्थ्य क्षेत्र के रूप में बढ़ावा देने का प्रयास करेगी। जिसके तहत आयुष वेलबीइंग डेस्टिनेशन में आयुष अस्पतालों, कॉलेजों, वेलनेस सेंटरों से लेकर निवारक, उपचारात्मक और पुनर्वास उपचार/सुविधाएं, गेस्ट हाउस और होम-स्टे, ऑर्गेनिक रिटेल सुविधाएं, योग और प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र, स्पा और अरोमाथेरेपी केंद्र, बॉडी रैप्स, मसाज वेलनेस सेंटर, सौंदर्य उपचार, विशेष त्वचा देखभाल क्लिनिक, सांस्कृतिक और विरासत प्रदर्शन के लिए बाहरी सत्र इत्यादि हैं। इसी प्रकार, स्टैंडअलोन या मल्टी-स्पेशियलिटी आयुष अस्पताल जिसमें आयुष के तहत चिकित्सा की सभी या 5 प्रणालियों में से कुछ शामिल हैं और नैदानिक प्रतिष्ठान अधिनियम 2011, एनएबीएच या आयुष मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा निर्धारित मानकों का अनुपालन करते हैं, जो भी लागू हो। इसी तरह, आयुष वेलनेस सेंटर में जैसे आयुष क्लीनिक/डे केयर सेंटर/डिस्पेंसरी/पंचकर्मा क्लिनिक/योग, नेचुरोपैथी और मेडिटेशन सेंटर/कन्वलेसेंस सेंटर आदि बिना आईपीडी सुविधा के हैं। प्रत्यायन और ब्रांड पहचान उन्हांेने बताया कि सरकार जनता के बीच व्यापक स्वीकृति के साथ आयुष प्रणाली को बढ़ावा देने का प्रयास करेगी। आयुष अस्पतालों, वेलनेस सेंटरों आदि को पर्याप्त मान्यता प्रदान की जाएगी। आयुष विभाग, हरियाणा सरकार के तहत मान्यता प्राप्त/प्रमाणित आयुष सुविधाओं/संस्थानों की तीन श्रेणियां होंगी जिसमें आयुष हीरक, आयुष स्वर्ण और आयुष रजत शामिल है। उन्होंने बताया कि अस्पतालों और स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं के राष्ट्रीय प्रत्यायन बोर्ड (एनएबीएच) द्वारा पूर्ण मान्यता प्राप्त करने वाले अस्पतालों, वेलनेस केंद्रों आदि को राज्य सरकार द्वारा 5 स्टार रेटिंग के साथ आयुष स्वर्ण के रूप में मान्यता दी जाएगी। जिन आयुष संस्थाओं ने अपनी संबंधित श्रेणी में एनएबीएच द्वारा पूर्व-प्रत्यायन प्रवेश स्तर के मानक प्राप्त किए हैं, उन्हें राज्य सरकार द्वारा 3 स्टार रेटिंग के साथ आयुष रजत के रूप में मान्यता दी जाएगी। अपनी श्रेणी में आयुष स्वर्ण मान्यता/प्रमाणन प्राप्त करने के बाद लगातार 5 वर्षों तक एनएबीएच मान्यता बनाए रखने वाली आयुष संस्थाओं को राज्य सरकार द्वारा 7 स्टार रेटिंग को आयुष हीरक के रूप में मान्यता दी जाएगी। उन्होंने बताया कि मान्यता/प्रमाणन एनएबीएच मान्यता की वैधता तक वैध रहेगा। श्री विज ने बताया कि सरकार उन अस्पतालों, वेलनेस सेंटरों आदि को लाभ देने का प्रयास करेगी जिन्हें एनएबीएच द्वारा मान्यता प्राप्त है और आयुष विभाग, हरियाणा सरकार द्वारा आयुष हीरक/आयुष स्वर्ण/आयुष रजत के रूप में मान्यता प्राप्त है। समग्र कल्याण की दिशा में आयुष चिकित्सा पद्धति के संभावित लाभों के बारे में ज्ञान फैलाने के लिए एक ब्रांडिंग और जागरूकता कार्यक्रम शुरू किया जाएगा। विभाग द्वारा एक वेब पोर्टल विकसित किया जाएगा और मान्यता प्राप्त आयुष सुविधाओं का विवरण वेब पोर्टल और आयुष विभाग हरियाणा की वेबसाइट पर उपलब्ध कराया जाएगा। प्राथमिकता पुनः के लिए एक शिकायत निवारण प्रणाली भी प्रदान की जाएगी। इन सुविधाओं के प्रचार और ब्रांडिंग के लिए संगोष्ठी/सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। अवसंरचना उन्नयन उन्हांेने बताया कि आयुष को बड़े पैमाने पर बढ़ावा देने के लिए हरियाणा सरकार मौजूदा बुनियादी ढांचे को मजबूत करने और नए बुनियादी ढांचे को विकसित करने का प्रयास करेगी। सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार के लिए मौजूदा सरकारी आयुर्वेदिक अस्पतालों/औषधालयों में बुनियादी सुविधाओं को अस्पतालों और स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं के लिए राष्ट्रीय प्रत्यायन बोर्ड (एनएबीएच) के मानकों के अनुसार उन्नत किया जाएगा। हरियाणा सरकार आयुष्मान भारत योजना के तहत राज्य भर में स्वास्थ्य और कल्याण केंद्रों के बुनियादी ढांचे का विस्तार करेगी। शासन और संस्थागत तंत्र श्री विज ने बताया कि सरकार लोगों, प्रक्रियाओं और प्रौद्योगिकी के तीन ब्लॉकों को मजबूत करने के साथ-साथ आयुष विभाग, हरियाणा की क्षमता में वृद्धि करके शासन प्रणालियों को मजबूत करेगी। इसके अलावा, सरकार इस क्षेत्र के लिए बजटीय आवंटन बढ़ाने का प्रयास करेगी। साथ आयुष को अपनाने के लिए राज्यव्यापी जागरूकता कार्यक्रम तैयार किया जाएगा जिसके तहत एक मजबूत संस्थागत ढाँचा स्थापित किया जाएगा ताकि विभिन्न हितधारक एक साथ आकर क्षेत्र के संवर्धन में सहयोग कर सकें। ऐसे ही, निवेशकों के लिए आयुष विभाग सूचना और सहायता के लिए एक सुविधा डेस्क स्थापित करेगा। पात्रता आयुष मंत्री ने बताया कि एकल स्वामित्व, पंजीकृत भागीदारी फर्म/एलएलपी, सोसायटी, ट्रस्ट, पब्लिक लिमिटेड कंपनी, उपरोक्त में से किसी की प्राइवेट लिमिटेड कंपनी प्रस्ताव प्रस्तुत कर सकती है। फर्मों और कंपनियों को भारत में लागू कानूनों के तहत पंजीकृत होना चाहिए। संस्था के पास वैध जीएसटी नंबर और पैन होना चाहिए। यदि लागू हो तो इकाई को सक्षम प्राधिकारी से एनओसी/सीएलयू प्राप्त करना चाहिए। जिस पंजीकरण के तहत योजना है उससे कोई अन्य व्यवसाय संचालित नहीं किया जाएगा। योजना का लाभ उठाने वाली इकाई के तहत केवल पात्र सेवाएं प्रदान की जाएंगी और योजना का लाभ पात्र सेवाओं से संबंधित व्यय तक ही सीमित होगा। उन्होंने बताया कि आवेदकों को महानिदेशक आयुष हरियाणा में आवेदन करना आवश्यक होगा और 5000 रूपए के आवेदन शुल्क के साथ निर्धारित आवेदन प्रारूप के साथ लगाना होगा। उन्होंने बताया कि महानिदेशक आयुष सक्षम प्राधिकारी होने के नाते एक समिति के माध्यम से या अन्यथा आवेदनों की जांच करेगा और प्रमाणन के अनुमोदन/अस्वीकृति के लिए स्पष्ट रूप से अनुशंसा करेगा। महानिदेशक आयुष, हरियाणा इस योजना के प्रावधानों की व्याख्या/स्पष्टीकरण के लिए सक्षम होंगे। आयुष मंत्री ने बताया कि महानिदेशक आयुष, हरियाणा द्वारा पारित एक आदेश के खिलाफ एक अपील प्रशासनिक सचिव, स्वास्थ्य और आयुष विभाग, हरियाणा के पास अपील की गई आदेशों के संचार की तारीख से 30 दिनों की अवधि के भीतर होगी। अपील में प्रशासनिक सचिव, स्वास्थ्य एवं आयुष विभाग, हरियाणा द्वारा पारित आदेश अंतिम होंगे। Post navigation प्रदेश का अमृत काल का पहला बजट होगा पेश हरियाणा तकनीकी शिक्षा विभाग ओर सिसको कम्पनी के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर