हिसार – चौधरी चरणसिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के सेवा निवृत प्रोफ़ेसर सुरजीत डुडेजा को महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय , रोहतक में 2-4 फ़रवरी को आयोजित अंतरराष्ट्रीय एसोसिएशन ऑफ़ माइक्रोबायोलॉजिस्ट कॉन्फ्रेंस में एसोसिएशन ऑफ़ माइक्रोबायोलॉजिस्ट द्वारा लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

डा: डुडेजा एसोसिएशन ऑफ़ माइक्रोबायोलॉजिस्ट के दो -दो बार सचिव , कोषाधायक्ष और प्रधान रह चुके हैं।

डा: डुडेजा राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर के माइक्रीबायोलॉजिस्ट हैं। इन्होंने 25 -प्रकृतिप्रदत्त जीवाणुओं को पहचानकर उनसे बिभिन्न प्रकार के पर्यावरण हितैषी उर्वरक तैयार किये हैं जिन्हे हम जैव उर्वरक (बायोफर्टिलाइजर) या ‘जीवाणु खाद’ कहते है।

डा : डुडेजा ने लगभग 36-वर्षों तक हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के माइक्रोबायोल्जी विभाग में भिन्न – भिन्न पदों पर कार्य किया। 2013 में सेवा निवृति के बाद डा: डुडेजा गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय, हिसार में 9- वर्ष तक गेस्ट- फैकल्टी के रूप में सेवा प्रदान करते रहे हैं।

शिक्षण एवं अनुसंधान में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए इस पुरस्कार के लिए उन्हें सम्मानित किया गया।

error: Content is protected !!