हिसार – चौधरी चरणसिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के सेवा निवृत प्रोफ़ेसर सुरजीत डुडेजा को महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय , रोहतक में 2-4 फ़रवरी को आयोजित अंतरराष्ट्रीय एसोसिएशन ऑफ़ माइक्रोबायोलॉजिस्ट कॉन्फ्रेंस में एसोसिएशन ऑफ़ माइक्रोबायोलॉजिस्ट द्वारा लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया गया। डा: डुडेजा एसोसिएशन ऑफ़ माइक्रोबायोलॉजिस्ट के दो -दो बार सचिव , कोषाधायक्ष और प्रधान रह चुके हैं। डा: डुडेजा राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर के माइक्रीबायोलॉजिस्ट हैं। इन्होंने 25 -प्रकृतिप्रदत्त जीवाणुओं को पहचानकर उनसे बिभिन्न प्रकार के पर्यावरण हितैषी उर्वरक तैयार किये हैं जिन्हे हम जैव उर्वरक (बायोफर्टिलाइजर) या ‘जीवाणु खाद’ कहते है। डा : डुडेजा ने लगभग 36-वर्षों तक हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के माइक्रोबायोल्जी विभाग में भिन्न – भिन्न पदों पर कार्य किया। 2013 में सेवा निवृति के बाद डा: डुडेजा गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय, हिसार में 9- वर्ष तक गेस्ट- फैकल्टी के रूप में सेवा प्रदान करते रहे हैं। शिक्षण एवं अनुसंधान में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए इस पुरस्कार के लिए उन्हें सम्मानित किया गया। Post navigation आज है रविदास जयंती …….. रहस्यवादी कवि, समाज सुधारक और आध्यात्मिक गुरु थे संत रविदास परनीत कौर का निलम्बन ……. बड़ी देर की मेहरबान आते आते