जीएल शर्मा ने कार्यकर्तााओं के साथ बैठक कर बनाई कार्ययोजना गुरुग्राम। भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष जीएल शर्मा ने पटौदी चौक स्थित भगवान परशुराम भवन में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर उन्हें संत शिरोमणी रविदास जी की जयंति की जिम्मेदारियां सौंपी। शुुक्रवार यानी तीन फरवरी को ताऊ देवी लाल स्टेडियम में आयोजित होने वाले प्रदेश स्तरीय जयंति उत्सव में प्रदेशभर से उनके श्रद्धालु हिस्सा लेंगे। जीएल शर्मा ने कार्यकर्ताओं के साथ उत्सव को भव्य तरीके से मनाने की कार्ययोजना और रूपरेखा बनाई। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से इस बार गुरुग्राम में संत शिरोमणी रविदास जी की जयंती आयोजित करने का फैसला किया गया है। संत किसी एक समाज के नहीं बल्कि सर्व समाज का होता है। संतो के सम्मान से ही समाज आगे बढ़ता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने संत-महापुरुष की जयंती सरकारी स्तर पर मनाने की नई परंपरा शुरू की है। यशस्वी मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में धर्म और संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए अनेक आयोजन किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री मनोहर लाल जी की सोच के कारण आज पूरा विश्व गीता के मर्मज्ञ को जान और समझ रहा है। गीता जयंती को उन्होंने वैश्विक स्तर पर आयोजित कराने की पंरपरा शुरू की। जीएल शर्मा ने कहा कि तीन फरवरी को ताऊ देवीलाल स्टेडियम में संत रविदास जी की जयंति भव्य तरीके से मनाई जाएगी। एक-एक कार्यकर्ता इसमें हिस्सा लेकर अपने आपको धन्य करें। Post navigation देश के हर नागरिक के हितों की रक्षा वाला आम बजट: सुधीर सिंगला जहाजगढ़ रोड़ पर अनाधिकृत निर्माण पर चला पीला पंजा