*जनता हो रही परशान,एडीसी दफ्तर के बहार बेबस हो रहे लोग-आम आदमी पार्टी गुरुग्राम* 23 जनवरी 2023 – परिवार पहचान पत्र में आय ज्यादा लिख कर, राशन कार्ड, बुजुर्ग पेंशन के कट रहे हैं लोगों के नाम।हर रोज सैकड़ों की तदात में लोग एडीसी दफ्तर के बहार धक्के खाते रहते हैं और टोकन नहीं मिलते, ऐसा कहना है वार्ड 20 के मनीष मक्कड़ का।मनीष मक्कड़ और जय सिंह लह्गु सचिवालय के बहार परशान हो रहे लोगो की मांग सरकार तक पहुंचाने में जुट गएl ADC साहब ने आदेश दिया की सभी को टोकन वितरण करवाया जाएगाl मौके पर महिलाओ और पुरुष की लाइन बनवा दिगई, सभी को आश्वस्त किया गया, अगर एक बार कोई जिस काम के लिए आएगा उसे दुबारा आने की जरूरत नही पड़ेगीl आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष मुकेश डागर कोच एडीसी महोदय से मिले और रोजाना टोकन बढ़ाने की मांग रखी। सरकार के परिवार पहचान पत्र के डेटा की गड़बडी से हजारो लोग परेशान हो रखे हैं और दर दर कि ठोकरे खा रहे हैं। आम आदमी पार्टी प्रवक्ता डॉ सरिका वर्मा ने कहा भाजपा सरकार बिना सोचे समझे तुगलकी फरमान जारी कर देती है और उसका खाम्याना जनता को चुकाना पड़ता है l परिवार पहचान पत्र में पूरे परिवार की मासिक आय अगर ₹15000 से ज्यादा है तो राशन कार्ड, बूढ़ापा पेंशन से नाम हटा दिया जा रहा है।बच्चों को चिराग योजना में भरती नहीं किया जाएगा और ना ही सरकारी हेल्थ कार्ड दिया जाएगाl ऐसे करने से खट्टर सरकार साधरण परिवार को खाद्य, शिक्षा और स्वास्थ्य सभी सामाजिक सुरक्षा से वंचित कर रही है। Post navigation अतिक्रमण मुक्त सदर बाजार अभियान के तहत निगम कर रहा लगातार कार्य संस्कार विहीन समाज एक अच्छा राष्ट्र नहीं बन सकता – बोध राज सीकरी