जयहिंद सेना होगा गैर राजनैतिक संगठन – नवीन जयहिंद
जयहिंद सेना का सरकार से परेशान हर वर्ग को न्यौता – जयहिंद

बंटी शर्मा

रोहतक – नवीन जयहिंद ने बीते सोमवार को सुभाषचन्द्र बोस की जयंती पर रोहतक के मान सरोवर पार्क के नजदीक स्थित सुभाष चन्द्र बोस की प्रतिमा को गाय के दूध से नहलाया ओर प्रतिमा पर पुष्प माला अर्पित किए और गैर राजनीतिक संगठन जयहिंद सेना संगठन की घोषणा की

नवीन जयहिंद ने जयहिंद सेना से सहायता लेने के लिए हेल्पलाइन न. जारी करते हुए बताया कि सरकार से परेशान व्यक्ति 7027811811 पर अपनी समस्या बता सकता हैं जयहिंद सेना से जुड़ने के लिए 7027822822 पर कॉल कर सकते हैं जयहिंद सेना का निशान काले झंडे के ऊपर शेर होगा और जयहिंद सेना का नारा इंकलाब जिंदाबाद होगा

जयहिंद सेना की अपनी अलग ब्रिगेड होगी – नवीन जयहिंद

नवीन जयहिंद ने बताया की जयहिंद सेना के 300 इंकलाबी कमांडर तैयार किए जाएंगे और 1857 क्रांतिकारी तैयार किए जाएंगे जयहिंद सेना द्वारा तैयार किए गए 300 इंकलाबी हर समय जनता की सेवा के लिए तैयार रहेंगे इसके साथ ही ऐसे 1857 क्रांतिकारी तैयार किए जाएंगे जो सप्ताह में कम से कम एक दिन समाज और देश सेवा के लिए दे सके

जयहिंद सेना की अलग से ब्रिगेड भी तैयार की जाएगी जिसमें वकील , डॉक्टर और छात्र एव किसानों की ओर अन्य वर्गों की अलग अलग ब्रिगेड तैयार की जाएगी जो अपनी समस्या सरकार के सामने खुलकर उठा सके इसके साथ ही जयहिंद सेना की विंग भी बनाई जाएगी जिसमें शहीदे आजम भगतसिंह, चंद्रशेखर आजाद, राम प्रसाद बिश्मिल, अशफाक गुल्ला, ओर महारानी लक्ष्मीबाई जैसे महापुरुषों की विंग बनाई जाएगी

जयहिंद सेना एक गैर राजनीतिक दल होगा जिसका मुख्य उद्देश्य जनता की समस्याओं को उठाना होगा युवाओ को जागरूक करना और जनता को उनकी समस्याओं के प्रति जगाना होगा समाज के युवा जो रास्ते से भटक रहे हैं उनमें जागृति लाना ताकि युवा वर्ग नशे ओर अपराध से दूर रहे जयहिन्द सेना का मुख्य उद्देश्य होगा जयहिंद सेना जल्द ही जमीनी स्तर पर दिखाई देगी जो 29 जनवरी को गोहाना में आ रहे देश के गृहमंत्री अमित शाह के पास जनता की समस्याओं को लेकर जाएगी

जयहिंद सेना 29 जनवरी को रोहतक सेक्टर 6 स्टेडियम के सामने से गोहाना को कूच करेगी और गृहमंत्री अमित शाह को जनता की समस्याओं से रूबरू कराएगी

जयहिंद सेना अमित शाह के सामने रखेगी जनता की 5 डिमांड – जयहिंद

नवीन जयहिंद ने बताया कि गोहाना आ रहे अमित शाह के सामने जयहिंद सेना जनता की 5 मुख्य माँग करेगी

महिला कोच को छेड़ने वाले मंत्री को हटाना ओर किसानों के लिए गन्ने के मूल्य में बढ़ोतरी

बेरोजगारो के लिए सीईटी क़वालीफाई , हचटेट की वैधता आजीवन लागू करना

गरीबो के लिए इबीपीजी कोटा बहाल करना , बेरोजगारो के लिए सरकारी विभाग में खाली पड़े सभी पदों को भरना

सरकारी कर्मचारियो के लिए पुरानी पैंशन बहाल करना और कच्चे कर्मचारियो को पक्का करना

सरपंचों से छीने हुए उनके अधिकारो को दोबारा बहाल करना फैमिली आईडी के नाम पर बुजर्गो को परेशान ना करके जिन बुजर्गो की पेंशन कटी हुई हैं उनकी बुढापा पेंशन बनाना और गरीब व्यक्ति के कटे हुए बीपीएल कार्ड दोबारा बनाना इसके लिए सरपंचों को इनका अधिकार दिया जाए

इसके साथ ही गत दिनों जो जेएनयू की दीवारों पर असाम्प्रदायिक तत्वों द्वारा ब्राह्मण और बनिया भारत छोड़ो के जो नारे लिखे गए थे उसका भी हिसाब गृहमंत्री से मांगा जाएगा

जयहिंद सेना सरकार से परेशान हर वर्ग को न्यौता – जयहिंद

नवीन जयहिंद ने गैर राजनैतिक संगठन जयहिंद सेना के गठन के साथ ही 29 जनवरी को अमित शाह के सामने लेकर जा रहे जनता की समस्याओं में विपक्ष के नेताओ के साथ साथ सरकार से परेशान हर जाति वर्ग को आमंत्रित किया हैं ताकि मिलकर जनता की समस्याओं को उठाया जा सके और समाज के हर जाति और वर्ग की समस्याओं का निदान सरकार से कराया जा सके

जयहिंद सेना के गठन के साथ ही जयहिंद सेना सोशल मीडिया पर भी एक्टिव हो गई हैं जिसके लिए फेसबुक व्हाट्सएप्प ओर ट्विटर प्लेटफार्म पर भी अपने जयहिंद सेना 1857 नाम से हैंडल बनाए हैं ताकि जनता अपनी समस्याओं को सोशल मीडिया के माध्यम से जयहिंद सेना तक पहुँचा सके और उन समस्याओं का निदान करवाया जा सके

नवीन जयहिंद ने बताया कि जयहिंद मोर्चा भी 2004 से सक्रिय हैं जो जनता की आवाज उठा रहा है अब जयहिंद मोर्चा का भी पुर्नगठन किया जाएगा जयहिंद मोर्चा नाम के गैर राजनीतिक संगठन द्वारा भी 2004 से कॉलेज और यूनिवर्सिटी में छात्राओं की मांग भी जोर शोर से उठाई जा रही हैं इसी तरह अब जयहिंद सेना द्वारा भी जनता की आवाज उठाई जाएगी नेता सुभाषचन्द्र बोस जी की कार्यशैली ओर जज्बे को देखते हुए ही युवाओ में इस जयहिंद सेना का प्रचार और प्रसार किया जाएगा

नवीन जयहिंद ने ज्यादा से ज्यादा लोगो को खासकर युवाओ को जयहिंद सेना से जुड़ने का आहवान किया ताकि युवा अपनी आवाज को ज्यादा से ज्यादा बुलंद कर सके देश को आजाद करवाने के लिए जिन देश के वीर शहीदो ने अपना जीवन बलिदान किया हैं उनके उद्देश्य को पूरा किया जा सके

जयहिंद सेना ब्रिगेड का जल्द होगा विस्तार – जयहिंद

नवीन जयहिंद ने बताया कि नेता सुभाषचन्द्र बोस जी की जयंती पर जनता की समस्याओं को उठाने के लिए बनाया गया जयहिंद सेना संगठन पूरी तरह गैर राजनैतिक होगा जिसका उद्देश्य जनता की भावना के अनुरूप जनता की समस्याओं को जोर शोर उठाना होगा जिसकी कार्यकारिणी का विस्तार जल्द ही किया जाएगा इसके साथ ही 300 इंकलाबी कमांडर तैयार हैं और 1857 क्रांतिकारी जल्द ही जनता की समस्याओं को उठाने के लिए मैदान में नज़र आएंगे नवीन जयहिंद ने कहा कि जो भी सामाजिक संगठन या सामाजिक कार्यकर्ता या दूसरा कोई भी ऐसा संगठन जो देश और प्रदेश की जनता की सेवा बिना किसी लोभ लालच के करना चाहता हैं वो सामाजिक संगठन जयहिंद सेना के साथ जुड़ सकता हैं और जनता की समस्याओं के समाधान करवाने में अपना योगदान दे सकता हैं

error: Content is protected !!