कहा सरकार व्यवस्था परिवर्तन में लगी हुई है कृषि मंत्री जेपी दलाल ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएँ, बड़वा व चहड़ की गौशाला के लिए दिये 11-11 लाख रुपए कृषि मंत्री ने बड़वा, घंघाला,चैहड़ कलां, झांझड़ा श्योराण गावों में जनसभाओं को किया संबोधित सिवानी/बहल/लोहारु, 21 जनवरी। प्रदेश के कृषि एवं पशुपालन मंत्री जेपी दलाल ने कहा है कि पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधि ईमानदारी की मिसाल कायम कर गांव के विकास कार्यों को गति प्रदान करें। उन्होंने कहा कि राजनीतिक सेवा का माध्यम होती है और नवनियुक्त प्रतिनिधि भी सेवा भाव से कार्य करें । कृषि मंत्री श्री जेपी दलाल शनिवार को लोहारू विधानसभा क्षेत्र के गांव बड़वा में जिला परिषद सदस्य मुकेश डालमिया द्वारा आयोजित अभिनंदन समारोह में एक विशाल जनसभा को संबोधित कर रहे थे। विभिन्न गांवों में विशाल जनसभा ओं को संबोधित कर ग्रामीणों की समस्याएं सुन रहे थे। इस दौरान ग्रामीणों ने कृषि मंत्री का पगड़ी, फूल मालाओं व गाजे बाजे के साथ जोरदार स्वागत किया। जनसंपर्क अभियान के दौरान जिला परिषद की नव-निर्वाचित चेयरपर्सन अनीता मलिक भी उनके साथ रहीं। कृषि मंत्री श्री दलाल ने अपने संबोधन में कहा कि केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार जनमानस की भलाई के लिए व्यवस्था परिवर्तन में लगी हुई है। प्रदेश सरकार विकास के लिए वचनबद्ध है। जरूरतमंद लोगों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि प्रत्येक गांव में लोगों को शहरों जैसी सुविधाएं मिले। गांव का विकास केवल गली नलियों तक सीमित ना रहे। इसी चलते सरकार ने जनसंख्या के हिसाब से गांवों में विकास के लिए 1100 करोड रुपए की धनराशि जारी की है। उन्होंने कहा कि सालाना एक लाख 80 हजार रुपए तक की आय वाले प्रदेश के एक लाख 29 लाख लोगों के आयुष्मान योजना के तहत चिरायु कार्ड बनाए गए हैं।जिसके तहत एक साल में 5 लाख रुपए तक का इलाज सरकारी और सरकार के पैनल पर लिए गए अस्पतालों में फ्री ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में असली सरकार जनता होती है। चुने हुए प्रतिनिधि जनता के सेवक होते हैं। उन्होंने कहा कि राजनीति निस्वार्थ भाव से होनी चाहिए। नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधि सेवा भाव के साथ आगे आएं। उन्होंने कहा कि प्रदेश व केंद्र सरकार द्वारा लागू की जा रही जनकल्याणकारी नीतियों व विकास कार्यों के चलते वह दिन दूर नहीं जब गांव और गांव में रहने वाले लोगों की तस्वीर में तकदीर दोनों ही बदलती नजर आएंगी। उन्होंने कहा कि सरकार गरीब किसान आमजन की खुशहाली के लिए नई नई नीतियां लागू कर रही है। किसानों को मछली पालन व पशुपालन व्यवसाय के साथ जोड़ा जा रहा है ताकि उनकी आमदनी बढे। सस्ती ब्याज दरों पर लोन उपलब्ध करवाया जा रहा है। कृषि मंत्री ने जनसंपर्क अभियान के दौरान लोगों की समस्याएं सुनी और उनके समाधान के लिए मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने गांव बड़वा चहड़ की गौशाला के लिए 11 – 11 लाख रुपए देने की घोषणा की।उन्होंने कहा कि गांव के विकास कार्यों के लिए धनराशि की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। पंचायत प्रतिनिधि विकास कार्यों की योजना तयार करें। उन्होने पंचायत प्रतिनिधियों से कहा कि नई व्यवस्था गांव के विकास में बड़ी कारगर साबित होगी। चैहड़ कलां में जनसभा को संबोधित करते हुए कृषि मंत्री ने कहा कि हिंदू संस्कृति में गौ सेवा सबसे बड़ा धर्म है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा गो संरक्षण एवं संवर्धन के लिए ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा जन कल्याण के लिए अनेक योजनाएं लागू की है। लोगों को योजनाओं का लाभ उठाकर अपने जीवन स्तर को और ऊंचा उठाना चाहिए। कृषि मंत्री ने कहा कि किसी भी गौशालाओं में चारे आदि की समस्या नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म में गौमाता को देवता मानकर पूजा की जाती है। सरकार गौसंवर्धन एवं संरक्षण के लिए प्रयासरत है। देशी गाय के पालन को बढ़ावा देने के लिए नस्ल सुधार पर ध्यान दिया जा रहा है। पशुपालन व कृषि क्षेत्र में किसानों की आय बढ़ाने के लिए अनेक योजनाएं लागू की जा रही हैं। कृषि मंत्री ने कहा कि लोकतंत्र में जनता मालिक होती है वहीं नेता सेवक होते हैं। इसलिए नेताओं को जनभावनाओं की कदर करनी चाहिए। कृषि मंत्री ने कहा कि नहरी सिस्टम को दुरुस्त कर सिंचाई के पानी की व्यवस्था की जा रही है। जेपी दलाल ने कहा है कि दक्षिण हरियाणा के किसानों को सिंचाई सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए सरकार करोड़ों रुपए की लागत से यमुना की डेढ़ गुना क्षमता बढ़ाई जा रही है। इसके पश्चात दक्षिण हरियाणा की नहरों में 25 फ़ीसदी पानी की बढ़ोतरी हो जाएगी। कृषि मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शी सोच के कारण विदेशों में भारत की साख बढ़ी है। हर भारतीय को विदेशों में सम्मान की दृष्टि से देखा जाने लगा है। कृषि मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार 80 करोड़ लोगों को मुफ्त में अनाज दे रही है। उन्होंने कहा कि 8 साल में जितनी नौकरी निष्पक्ष रूप से मिली ऐसा पीछे कभी नहीं हुआ। कृषि मंत्री ने कहा कि प्रदेश में गांवों के विकास के लिए सरकार द्वारा 1100 करोड़ रुपये पंचायत प्रतिनिधियों को दिए जाएंगे। ताकि गांवों का समग्र विकास हो सके। इसके पश्चात गांव घंघाला में जनसभा को संबोधित कर जन समस्याएं सुनी। कृषि मंत्री ने शहीद सूबेदार जयसिंह राजकीय माध्यमिक विद्यालय झांझडा श्योराण में कार्यक्रम को संबोधित किया। कृषि मंत्री जेपी दलाल कहा कि 22 जनवरी को गांव गिगनाऊ में करोड़ों रुपए की लागत से इंडो इजराइल तकनीक पर आधारित अर्ध शुष्कीय बागवानी के उत्कृष्ट केंद्र का उद्घाटन करेंगे। इस कार्यक्रम में इजरायल के राजदूत नयोर गिलो न तथा मध्यप्रदेश के कृषि मंत्री कार्यक्रम में मुख्य अतिथि होंगे और कृषि मंत्री जेपी दलाल कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे जनसंपर्क अभियान जिला परिषद की चेयरमैन अनिता मालिक ने कहा कि कृषि कृषि मंत्री श्री दलाल बिना किसी भेदभाव से विकास कार्य करवा रहे हैं इसी का परिणाम है कि तोशाम हल्के के भी विकास कार्यों की गति पकड़ी है और तो शाम का भाग्य उदय हुआ है।श्रीमती अनिता मालिक ने कहा कि हरियाणा सरकार जनहित के लक्ष्य को लेकर काम कर रही है। सरकार ने प्रत्येक वर्ग के हित में कार्य किए हैं। हरियाणा सरकार की योजनाओं दूसरे राज्यों के लिए अनुकरणीय हैं। Post navigation दूसरों की मदद कर, स्वयं को बेहतर करे ग्रामीण चौपालों को लील गई राजनीति………..