शैक्षणिक संस्थाओं को राजनीति का अखाड़ा न बनाए अधिकारी- खोवाल
-हरियाणा कांग्रेस लीगल डिपार्टमेंट ने जताया विरोध

हिसार, 20 जनवरी। हरियाणा कांग्रेस लीगल डिपार्टमेंट ने उपायुक्त के निर्देशानुसार हिसार के जिला शिक्षा अधिकारी की ओर से शनिवार को जिले के सभी नौ खंडों के स्कूलों में प्रस्तावित पेंटिंग प्रतियोगिता के निर्देशों पर सवालिया निशान खड़े किए है। डिपार्टमेंट के प्रदेश चेयरमैन एडवोकेट लाल बहादुर खोवाल ने इस प्रतियोगिता में राजनीतिक दल बीजेपी के प्रतिनिधि की उपस्थिति को अनिवार्य करने को पूरी तरह से असंवैधानिक करार दिया है।

एडवोकेट खोवाल ने कहा कि विभाग की ओर से जारी पत्र में 21 जनवरी को विभिन्न स्कूलों में कक्षा 10वीं से 12वीं के लिए पेटिंग प्रतियोगिता कराने के निर्देश दिए गए हैं, जो पूरी तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की परीक्षा पर चर्चा विषय से संबंधित एवं पूरी तरह से राजनीति से प्रेरित है। विशेष बात यह है कि इस प्रतियोगिता में बीजेपी के एक पदाधिकारी को बुलाया जाना अनिवार्य किया गया है। उन्होंने कहा कि इस तरह से शैक्षणिक संस्थाओं का बीजेपी के लिए इस्तेमाल किया जाना न केवल संवैधानिक नियमों की अवहेलना है, साथ ही सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन का भी उल्लंघन है। उन्होंने कहा कि माननीय सुप्रीम कोर्ट ने समय समय पर यह निर्देश दिए हैं कि ऐसा करने से मतदाताओं पर पार्टी विशेष के लिए प्रभाव पड़ता है, जो पूरी तरह से असंवैधानिक है। उन्होंने कहा कि इस तरह के राजनीतिक कार्यक्रम सरकारी खर्च पर किया जाना करदाताओं के हितों के साथ खिलवाड़ है। एडवोकेट खोवाल ने कहा कि अगर इसी तरह की गतिविधि अगर किसी गैर भाजपा शासित राज्य में होती तो बीजेपी इसे एक राजनीतिक मुद्दा बना देती। उन्होंने मांग की कि राजनीति से प्रेरित इस तरह के पत्र को तुरंत प्रभाव से वापस लिया जाए ताकि शैक्षणिक संस्थाओं की मर्यादा बरकरार रहे और इन्हें राजनीति का अखाड़ा बनने से रोका जा सके।

error: Content is protected !!