कांग्रेस ने भी धरने पर पहुंचकर संघर्ष समिति को इस लड़ाई में दिया अपना समर्थन

हांसी  19 जनवरी। मनमोहन  । मनमोहन शर्मा 

दूरदर्शन बचाओ संघर्ष समिति का धरना प्रदर्शन दूरदर्शन केंद्र हिसार के समक्ष बृहस्पतिवार को पंद्रहवें दिन भी समिति के संयोजक नरेंद्र कौशिक धरतीपकड़ की अध्यक्षता में जारी रहा। बृहस्पतिवार को जिला बार एसोसिएशन के प्रधान के नेतृत्व में बार ने धरने पर पहुंचकर अपना समर्थन दिया और हड़ताल की चेतावनी दी वहीं कांग्रेसी नेता बजरंग गर्ग ने भी धरने पर आकर अपना समर्थन दिया।

धरने को बृहस्पतिवार को बार एसोसिएशन ने समर्थन दिया और कहा कि यदि सरकार ने केंद्र को स्थानांतरण करने का फैसला वापस नहीं लिया तो एसोसिएशन विरोध स्वरूप एक दिन की हड़ताल भी करेगी। उन्होंने संघर्ष समिति को हर संभव प्रयास करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि दूरदर्शन हिसार बचाओ संघर्ष समिति को कानूनी तौर पर हर सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। धरने पर पहुंचे बार के प्रतिनिधिमंडल में बार प्रधान बंसी लाल गोदारा, सचिव मुकेश शर्मा के अलावा एडवोकेट संदीप बूरा, आशीष बंसल, नवनीत, पंकज कुमार, मुकेश वर्मा, बलराम, बिशंबर बागड़ी आदि मौजूद थे।

इसी प्रकार कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं मुख्य प्रवक्ता बजरंग दास गर्ग ने भी धरने पर पहुंचकर अपना समर्थन दिया। धरने पर बैठे लोगों से कहा कि कांग्रेस पार्टी इस सच्चाई की लड़ाई में उनके साथ है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी द्वारा उन्हें हर प्रकार का सहयोग मुहैया करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि दूरदर्शन केंद्र हरियाणा को यहां से चंडीगढ़ शिफ्ट करने से कलाकारों और हरियाणवी संस्कृति को ठेस पहुंचेगी।

आज के धरने प्रदर्शन में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी नेता नूर मोहम्मद, आप नेता दलबीर किरमारा, राजेंद्र दूहन, सुरेश सिंधु, दूरदर्शन केंद्र के कलाकार कामिनी मलिक, मंजू सिंधु, समीक्षा जैन, रितु कौशिक आदि मौजूद रहे।

स्मृति पार्क में कलाकारों ने गीत गाकर किया विरोध
-दूरदर्शन से जुड़े कलाकारों ने बृहस्पतिवार को हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के गेट नंबर चार के सामने स्थित स्मृति पार्क में धरना दिया और लोकगीत गाकर अपना विरोध जताया। इस दौरान आसपास के काफी लोग मौके पर आ गए और कलाकारों ने उनको बताया कि भाजपा नीत केंद्र सरकार ने हरियाणा के एकमात्र दूशरदर्शन केंद्र हिसार को बंद कर दिया और प्रदेश सरकार इस बारे में आवाज भी नहीं उठा रही है।

error: Content is protected !!