खिलाड़ियों का अपमान, देश का अपमान : अनुराग ढांडा

एक के बाद एक महिला खिलाड़ियों के उत्पीड़न के मामले आ रहे हैं : अनुराग ढांडा
भाजपा नेता बेलगाम और मानसिक तौर पर भ्रष्ट हो चुके हैं : अनुराग ढांडा

18 जनवरी, 2023 – आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता अनुराग ढांडा ने कुश्ती खिलाड़ियों के जंतर मंतर पर धरना शुरू करने को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों ने रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष बृजभूषण शरण के खिलाफ धरना शुरू कर दिया है। कुश्ती खिलाड़ियों ने उन पर यौन उत्पीड़न, मानसिक रूप से प्रताड़ित करने और जान मारने के आरोप लगाए हैं।

अनुराग ढांडा ने कहा कि एक तरफ हरियाणा बीजेपी सरकार के मंत्री पर जूनियर कोच को प्रताड़ित करने के आरोप लगे हैं। वहीं देश के लिए मेडल लाने वाले खिलाड़ियों ने फेडरेशन के अध्यक्ष के खिलाफ ही मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी नेता बेलगाम और मानसिक तौर पर भ्रष्ट हो चुके हैं। मंत्री और सांसद कोच और खिलाड़ियों को अपमानित करने में आगे हैं। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी खिलाड़ियों के साथ है।

उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि फेडरेशन अध्यक्ष बृजभूषण शरण पिछले कई सालों से फेडरेशन अध्यक्ष पद पर हैं। ऐसा क्या लालच है वे पद छोड़ नहीं रहे? उन्होंने कहा कि सरकार की ढील की वजह से ऐसे आरोपों के बावजूद में बीजेपी नेता और मंत्री पद पर बने रहते हैं।

Previous post

जापानी प्रतिनिधिमंडल ने किया श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय का दौरा

Next post

राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने राजभवन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा लिखित ‘एग्जाम वॉरियर्स’ का विमोचन किया

You May Have Missed

error: Content is protected !!