राजीव कॉलोनी में पहुंचा तेंदुआ विधायक नीरज शर्मा ने जताई चिंता

फरीदाबाद, 14 जनवरी 2022 – आज सुबह से ही फरीदाबाद शहर में शोर मचा हुआ है घटना यह थी कि राजीव कॉलोनी में तेंदुआ पहुंचने से पूरी कॉलोनी में हड़कंप मच गया। तेंदुए की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस एवं वन विभाग ने मौके पर पहुंचकर अपनी कार्रवाई शुरू की। घटना की जानकारी मिलते ही विधायक नीरज शर्मा मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों से पूछा कि किसी के साथ कोई दुर्घटना तो नहीं हुई। उसी समय पत्रकारों से बात करते हुए विधायक नीरज शर्मा ने कहा कि यह काफी चिंता का विषय है सरकार को इस पर तुरंत संज्ञान लेना चाहिए अरावली के उजड़ने के कारण ही यह सब घटनाएं हो रही हैं यह पहली घटना नहीं है।

सरकार को इस घटना से सबक लेना चाहिए अरावली नष्ट होती जा रही है उसके पुनर्वास की योजना सरकार को जल्द से जल्द बनानी चाहिए, माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने भी निर्देश दिया था कि अरावली के पुनर्वास की योजना बनाई जाए लेकिन आज तक कोई योजना नहीं बनी और अरावली की स्थिति बद से बदतर होती जा रही है उसी का दुष्परिणाम है कि ऐसे वन्यजीव अरावली से निकलकर बाहर बसी कॉलोनियों में पहुंच रहे हैं।

You May Have Missed

error: Content is protected !!