चंडीगढ़, 13 जनवरी- हरियाणा राज्य सतर्कता ब्यूरो ने नूंह जिले में तैनात पुलिस विभाग के एक सब-इंस्पेक्टर को 30000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू किया है। ब्यूरो के प्रवक्ता ने आज यहां इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि नूंह जिले के पिंनगवा थाने में तैनात आरोपी एसआई भरतपाल के खिलाफ भ्रष्टाचार की शिकायत दर्ज होने के बाद उसके खिलाफ कार्रवाई की गई है। सब-इंस्पेक्टर एक केस में शामिल आरोपी को गिरफ्तार करने के एवज में पीड़िता के पिता से रिश्वत की मांग कर रहा था। शिकायत पुष्टि के बाद, ब्यूरो की टीम ने रेड करते हुए आरोपी एसआई को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। Post navigation कई सांसदों के टिकट पर चल सकती है तलवार, भाजपा करा रही सर्वे खेलमंत्री के इस्तीफे की मांग जोरों पर