महिला कोच को प्रताड़ित करना बंद करे सरकार -डॉ राजवती सुनेश यादव

भारत सारथी/ कौशिक

नारनौल । बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का ढिंढोरा पीटने वाली केंद्र व हरियाणा सरकार हरियाणा की एक बेटी को प्रताड़ित करने का काम कर रही है उक्त विचार युवा समाज सेविका डॉ० राजवती सुरेश यादव ने जारी विज्ञप्ति में कहे।

डॉ ० यादव ने कहा कि कि हरियाणा सरकार अपने मंत्री को बचाने का वर्कर्स प्रयास करने के साथ-साथ जूनियर महिला कोच को दबाने को प्रताड़ित करने का कोई मौका नहीं छोड़ रही पिछले दिनों जूनियर महिला कोच ने हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज जी से मुलाकात कर अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई थी जिस पर संज्ञान लिया गया और गृहमंत्री ने सुरक्षाकर्मियों के साथ हरियाणा पुलिस की दुर्गा शक्ति की गाड़ी भी महिला कोच को मुहैया करवाई थी ताकि महिला कोच असुरक्षित वह असहज महसूस ना कर सके परंतु हरियाणा सरकार ने आदेश जारी कर गाड़ी वापस लेने का काम किया ।

सरकार बताएं कि महिला कोच की सुरक्षा का जिम्मा अब किसका
डॉ यादव ने कहां शर्म आती है ऐसी सरकार पर ऐसे मुखिया पर जो एक बेटी को न्याय दिलाने की बजाय उलुल जुनून ब्यान दे रहे हैं ।

डॉक्टर राजवती सुनेश यादव ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा नारी की सरलता सहजता का इम्तिहान ना ले सरकार नारी ने दुर्गा रूप लिया तो बड़े बड़ों के सिंहासन हिले हैं।

नारी सम्मान करते हुए सरकार महिला कोच की हटाई गई सुरक्षा को वापिस लगाने का काम करें ।

error: Content is protected !!