-बौखलाहट में राहुल गांधी पर टिप्पणी कर रहे है मुख्यमंत्री हिसार, 11 जनवरी। हरियाणा कांग्रेस लीगल डिपार्टमेंट ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी पर की गई अशोभनीय टिप्पणी पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। भारत जोड़ो यात्रा से लौटे डिपार्टमेंट के प्रदेश चेयरमैन एडवोकेट लाल बहादुर खोवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री के बयान भारत जोड़ो यात्रा को मिल रहे अपार जनसमर्थन से उनके मन में उपजी भय की मानसिकता को दर्शा रहे हैं। एडवोकेट खोवाल ने कहा कि जिस तरह से हरियाणा में भारत जोड़ो यात्रा को समर्थन मिला, उससे राहुल गांधी के प्रति बीजेपी द्वारा फैलाए गए भ्रम के चक्रव्युह को तोड़ने में सफलता मिली है। इस यात्रा से साफ है कि लोगों में बीजेपी की नफरत की नीति के प्रति भयंकर आक्रोश है तथा यह यात्रा बीजेपी के कुचक्र को तोड़ने का काम कर रही है। एडवोकेट खोवाल ने कहा कि एक सोची समझी साजिश के तहत करोड़ो रूपए फूंककर आईटी सैल के माध्यम से राहुल गांधी के खिलाफ एक झूठा माहौल बनाया गया था। इस मिथ्य को भारत जोड़ो यात्रा के माध्यम से राहुल गांधी ने अपने कौशल, सौम्य व मिलनसार व्यवहार से तोड़ कर रख दिया है। उन्होंने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी ने प्रदेश ही नहीं, बल्कि देश के लोगों के समक्ष अपना विजन पेश किया है, जिसे भरपूर समर्थन मिला। यात्रा के दौरान जगह जगह पर गोष्ठी व व्यक्तिगत संपर्क के माध्यम से राहुल गांधी ने लोगों की नब्ज को टटोला है, जिससे साफ जाहिर है कि लोग बीजेपी की भ्रष्ट नीतियों से तंग है और देश में एक बदलाव चाहते हैं, जिसके विकल्प के तौर पर कांग्रेस उनके समक्ष एक मजबूती के साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि लोगों से मिल रहे इस समर्थन से पूरी बीजेपी में हड़कंप की स्थिति है और प्रदेश के शीर्ष नेतृत्व की बौखलाहट इसी का नतीजा है। भारत जोड़ो यात्रा से लौट कर हिसार पहुंचे एडवोकेट खोवाल ने कहा कि आने वाला समय कांग्रेस का है और देश व प्रदेश के लोग बीजेपी की इन नीतियों का वोट के माध्यम से चोट देने का काम करेंगे। विदित रहे कि खोवाल कन्याकुमारी से शुरू हो कर कुमारी सैलजा के साथ कई राज्यों में जाकर यात्रा में शामिल हो चुके हैं। Post navigation आखिर दूरदर्शन के लिए आवाजें तेज …….. हरियाणा में डॉक्टर, व्यापारी, उद्योगपति अपनी जान माल की सुरक्षा के लिए पूरी तरह से भयभीत है – बजरंग गर्ग