गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज सोमवार सुबह गुरुग्राम के सेक्टर 49 में अग्नि देवता ने जमकर कहर बरसाए। जिसमें करीब दो सौ परिवार बेघर हो गए। जिससे यहां पर बनी झुग्गियों में लगी आग ने इतना भयानक रूप ले लिया कि क्षेत्र में चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल बन गया। जिसको बुझाने में गुड़गांव की अधिकतर दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंची। जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह जहां सारा साइबर सिटी धुंध और ठंड से हाल बेहाल था वही सेक्टर 49 में असोला गांव के पास बनी सैकड़ों झुग्गियों में अचानक आग लग गई। आग लगने का मुख्य कारण इन झुग्गियों में छोटे छोटे सिलेंडर माने जा रहे हैं क्योंकि लोगों का यह कहना है कि जब आग लगी तो सिलेंडर ब्लास्ट होने लगे जिसकी वजह से आसपास के इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया यहां पर रहने वाले हजारों लोग अपना सामान बचाने के लिए इधर-उधर भागते हुए नजर आए । आग लगने की सूचना पाकर दमकल विभाग भी आग को काबू पाने के लिए घटनास्थल पर पहुंचा। प्रशासन ने जिले के सभी स्थानों से दमकल विभाग की गाड़ियां आग बुझाने के लिए मौके पर भेजी। जो आग को बुझाने में जुटी रहीं। लोगों को कंट्रोल करने के लिए और वहां पर सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने के लिए गुरुग्राम पुलिस और सिविल डिफेंस की टीमें भी लगातार काम में जुटी रहीं इसके अलावा दमकल विभाग के कर्मी के साथ यहां पर आग बुझाने के काम में लगे रहे। बता दें कि लगभग 2 साल पहले भी इसी तरह आग लगी थी भीषण आग लगी आग लगने की वजह से पूरे आसमान में काला धुंआ छा गया और दूर तक जो धमाकों की आवाज सुनी गई लोगों का बुरा हाल है रो-रो कर क्योंकि उनका जो सामान था वह साला जलकर खाक हो गया सुबह से लगी आग केकारणों का अभी खुलासा नहीं हो पाया है । आग बुझाने के लिए दमकल विभाग के कर्मी को काफी मशक्कत करनी पड़ी। हालांकि अभी तक इस हादसे में किसी को चोट लगने की अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है। लेकिन शुरुआती जांच में यह भी सामने आया है कि कुछ लोग इस हादसे को देख कर बेहोश हो गए जिनको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है । प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सिलेंडर फटने की आवाज बहुत विस्फोटक रूप भयंकर थी जिसके कारण ही आग ने भयंकर रूप धारण किया था। जिला प्रशासन आग के कारणों का पता लगाने में जुट गई। बता देगी गुरुग्राम में आग लगना झुग्गी झोपड़ी में कोई नई बात नहीं इससे पहले भी बच गया क्षेत्र में सेक्टर 12 में नाथूपुर गांव में उस वजीरपुर के आसपास कई जगहों पर पहले भी इस तरह के हादसे हो चुके हैं इसमें सबसे ज्यादा निगम क्षेत्र और छोटु भैया नेताओं और ठेकेदारों की लापरवाही सामने आ रही है। जो सरकारी जमीनों पर अपने सुख के कारण झुग्गी झोपड़ी बनवा देते और वहां से सरकार को चूना लगाकर जमकर चांदी कूट रहे हैं जिस पर जिला प्रशासन मौन बना रहता है। Post navigation पुलिस आयुक्त कार्यालय परिसर, गुरुग्राम में आर्टिमिस हॉस्पिटल के सहयोग से हेल्थ चेकअप कैम्प का आयोजन कार्यकर्ताओं की मेहनत से पूरे हरियाणा में खिल रहा है कमल: ओम प्रकाश धनखड़