तोशाम बाईपास रोड पर रेलवे ओवर ब्रिज का शुभारंभ, कैरू, बापौडा, बहल राजकीय स्कूलों में अतिरिक्त क्लास रूम के निर्माण की रखी जाएगी आधारशिला मुख्यमंत्री मनोहर लाल वर्चुअल माध्यम से और कृषि मंत्री जे पी दलाल जिला स्तर आयोजित कार्यक्रम में करेेंगे बतौर मुख्य अतिथि शिरकत भिवानी, 05 जनवरी। मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा छह जनवरी को वर्चुअल माध्यम से प्रदेशभर के विभिन्न विकास कार्यों का उद्ïघाटन करेंगे और नये विकास कार्यों की आधारशिला रखेंगे। इस कार्यक्रम में जिला भिवानी को 3145.25 लाख रूपए के विकास कार्यों की सौगात मिलेगी। प्रदेश के कृषि एवं किसान कल्याण, पशुपालन एवं डेयरिंग, मत्स्य व कानून एवं विधायी मंत्री जेपी दलाल जिला स्तर पर स्थानीय पंचायत भवन में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्यअतिथि शिरकत करेंगे। उपायुक्त नरेश नरवाल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्यक्रम में 2274.7 लाख रूपए की लागत से नवनिर्मित भिवानी-हांसी रोड से तोशाम बाइपास रोड पर रेलवे ओवर ब्रिज (आरओबी )का उद्घाटन । इसी प्रकार से समग्र शिक्षा के तहत 409.6 लाख रूपए की लागत से बहल के राजकीय माध्यमिक सीनियर सैकेंडरी स्कूल (जीएमएसएसएस) में अतिरिक्त 20 क्लास रूम, एचएम रूम, चार लैब, लाइब्रेरी, चारदिवारी, 312.46 लाख रूपए की लागात से जीएसएस स्कूल बापौड़ा में 10 अतिरिक्त क्लासरूम, चार लैब, लाइब्रेरी, साइकिल स्टैंड का निर्माण तथा 148.49 लाख रूपए की लागात से तैयार होने वाले कैरू के राजकीय माध्यमिक सीनियर सैकेंडरी स्कूल (जीएमएसएसएस) में अतिरिक्त नौ क्लासरूम, लैब, एचएम कक्ष, पानी की टंकी, चारदीवारी के निर्माण का आधारशिला रखी जाएगी। Post navigation ऋषि प्रकाश शर्मा ‘के निधन से एक तपस्वी जीवन पूर्ण हो गया : रामबिलास शर्मा सैनिक सेवा की अनिवार्यता का समय