प्रशासन ने सिंघपुरा के मकान गिराने के लिए फिर जारी किया नोटिस गरीब लोगों के घर नहीं टूटने देंगे – नवीन जयहिंद रौनक शर्मा रोहतक- रोहतक प्रशासन ने सिंघपुरा के 11 घरो को तोड़ने के लिए एक बार फिर से नोटिस जारी कर दिया है। जारी किये गए नोटिस के अनुसार 4 जनवरी को एक बार फिर से प्रशासन का पीला पंजा सिंघपुरा निवासियों के घरो को गिराने पहुंचेगा । नवीन जयहिंद ने नोटिस के बाबत सरकार और प्रशासन को ये चेताया है की अगर प्रशासन 4 तारीख को गरीब सिंघपुरा वासियो के घर तोड़ने पहुंचता है तो उन्हें पहले नवीन जयहिंद से निपटना होगा। जयहिंद ने बताया की वो हमेशा से सिंघपुरा वासियो के साथ खड़े रहे है और आगे भी खड़े रहेंगे। प्रशासन के द्वारा सिंघपुरा के लगभग 11 दलित परिवारों को मकान खाली करने के नोटिस दिए गए है , पहले भी प्रशासन ने सिंघपुरा वासियो को 29 सितम्बर तक का अल्टीमेटम जारी किया था। लेकिन 29 तारिख को जब प्रशासन लोगो के घर तोड़ने पहुंचा उससे पहले ही नवीन जयहिंद पीड़ितों के साथ जाकर खड़े हो गए और प्रशासन को उलटे पांव लौटना पड़ा। जयहिंद ने कहा की ये सरकार और प्रसासन गांव सिंहपुरा में 50-50 साल पुराने घरों को अवैध बताकर तोड़ने और लोगों को डराने की कोशिश ना करे वरना इसका अंजाम सही नहीं होगा। जयहिंद ने कहा की इस कड़ाके की ठण्ड में जहां सरकार और प्रशासन को लोगो को छत मुहैया करनी चाहिए वहां ये सरकार और प्रशासन लोगो के सर से छत उखाड़ने का काम कर रहा है। इतनी ठण्ड में अगर लोगो के घर तोड़ दिए गए तो वो 11 परिवार सड़क पर आ जायेंगे जिनमे महिलाओ से लेकर बच्चे तक शामिल है। जयहिंद का कहना है की वो किसी को भी इस तरह से बेसहारा नहीं होने देंगे और प्रशासन का पीला पंजा पहले उनके ऊपर से गुजरेगा तभी लोगो के घरो को गिराने में प्रशासन सफल हो पायेगा सिंघपुरा फिर बनेगा जयहिंद की जंग का मैदान नवीन जयहिंद पहले भी सिंघपुरा वासियो के हक़ में उतरे थे। प्रशासन की तरफ से पहले दो बार सिंघपुरा वासियो को घर तोड़ने के नोटिस जारी किये जा चुके है जिसपर नवीन जयहिंद खुद सिंघपुरा पहुंचे थे और प्रशासन के पीले पंजे के आगे आकर लोगो के घर टूटने से बचाया था। लेकिन अब एक बार फिर से प्रशासन ने सिंघपुरा पर पीला पंजा चलाने का नोटिस जारी किया है जिसके खिलाफ जयहिंद ने ये साफ़ चुनौती दी है की अगर प्रशासन लोगो के घरो को तोड़ने पहुंची तो जयहिंद प्रशासन के पीले पंजे के खिलाफ जंग छेड़ देंगे। Post navigation आम आदमी पार्टी ने पंजाब में 6 महीने में 14 हजार करोड़ का कर्जा उतार दिया : अनुराग ढांडा सच्चाई स्वीकार करने की बजाय आईना दिखाने वाली एजेंसी को निशाना बना रही है सरकार- हुड्डा