निकाय मंत्री ने विश्वास पुरम कालोनी में हॉस्पिटल का किया उद्घाटन…… 6 लाख रुपए की दी अनुदान राशि

हिसार, 1 जनवरी । शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ कमल गुप्ता ने आज विश्वासपुरम कालोनी स्थित विश्वास संस्था द्वारा संचालित ओजस क्लीनिक फर्टिलिटी सेंटर का उद्घाटन किया, व संस्था को अपने निजी कोटे से 6 लाख रुपए की अनुदान राशि देने की घोषणा की। कैबिनेट मंत्री के विश्वासपुरम कालोनी पहुंचने पर संस्था के पदाधिकारी ललित आर्य, ओम प्रकाश छाबड़ा, इंदरजीत व डॉ महेंद्र बंशल ने पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका जोरदार स्वागत किया।

निकाय मंत्री ने इस अवसर पर नव वर्ष की शुभकामनाएं व बधाई दी।

मीडिया प्रभारी सुरेश गोयल धूप वाला ने बताया कि गत दिवस कालोनी वासी स्थानीय रेस्ट हाउस में मंत्री से मिलकर अपनी समस्या से अवगत कराया था। कालोनी में 375 बने हुए मकान या प्लाट है जो कि सरकार द्वारा अधिकृत नही है। जिसके कारण कालोनी में मूल- भुत सुविधाओं का अभाव है । इस कालोनी को भी 170 अधिकृत कालोनियों में शामिल कर इसे भी ऑथोराइज़्ड कालोनी का दर्जा दिया जाए। निकाय मंत्री ने उन्हें आश्वस्त किया था कि वे कालोनी में पहुंच कर इसका पूरा जायजा लिया जाएगा तभी कोई निर्णय लिया जा सकेगा। डॉ कमल गुप्ता आज अपने वायदे के मुताबिक कालोनी में पहुंचे थे और उनकी मांग को उचित पाया । निकाय मंत्री ने उन्हें भरोसा दिलाया कि उनकी मांग पर अति शीघ्र विचार कर कालोनी को ऑथोराइज़्ड कर दिया जाएगा।

इस अवसर पर डॉ महावीर पंघाल, मुल्क राज मेहता, सुशील , शगुन, जयवीर पंघाल, डीडी मेहता व काफी संख्या में कालोनीवासी उपस्थित रहे।

You May Have Missed

error: Content is protected !!