हिसार, 25 दिसम्बर:कला और संस्कृति हमारे जीवन का महत्व पूर्ण हिस्सा है।कला कभी एक राष्ट्र की सीमा में बंध कर कभी भी नही रही ।हमारे देश मे भी गीत , संगीत, नृत्य , नाटक , कला , लोक परंपराओं, कला प्रदर्शन , धार्मिक संस्कारो , चित्रकारी औऱ लेखन के क्षेत्र में भी इसका बहुत बड़ा संग्रह मौजद है। हमारे देश ने इस विषय में दुनिया का मार्ग दर्शन किया है व दुनिया में शीर्ष पर रहा है। यह बात आज सेक्टर 13 के कम्युनिटी सेंटर में आयोजित प्रदर्शनरी में शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ कमल गुप्ता ने बतौर मुख्य अतिथि कहे। कार्यक्रम का आयोजन टेलटीला फाउंडेशन एक इंटर नेशनल आर्ट एक्सीविषण पोटपुरी द्वारा किया गया संस्था के संस्थापक व निर्देशक अनुराधा खरे औऱ विनीत खरे ने बताया कि देश- विदेश की कला – संस्कृति से दुनिया को परिचित कराने के उद्देश्य से हिसार शहर में टेलेंटिला फॉउंडेशन द्वारा एक इंटरनेशनल आर्ट एक्सहिबिशन “पोटपॉरी ” का आयोजन किया है ।जिसमें भारत देश के करीब 20 राज्यों और 12 अन्य देशों के जाने माने कलाकारों की कला को प्रदर्शित किया गया है। इसमें पेंटिंग, स्कल्पचर ,मुखोटे, स्केच, क्राफ्ट्स ,फोक आर्ट आदि कला को प्रदर्शित किया है इसके साथ ही शहर के सभी इच्छुक प्रतिभागियों के लिए 2 दिन तक पेंटिंग का लाइव डेमो व आर्ट वर्क शॉप का भी आयोजन भी किया है। कैबिनेट मंत्री डॉ कमल गुप्ता ने संस्था के संस्थापक व निदेशक अनुराधा खरे और विनीत खरे को इस हिसार शहर मे इस एक्सहिबिशन को आयोजित करने के लिए बधाई व शुभकामनाएं दी। कहा कि इस प्रकार की प्रदर्शनी का आयोजन समय समय पर किया जाता रहना चाहिए । इस अवसर पर सुरेश गोयल धूप वाला, मनदीप मालिक, नरेश सिंगल, दीनदयाल गोरखपुरिया, कृष्ण सिंगल, राम चन्द्र गुप्ता मौजूद रहे। Post navigation एडवोकेट खोवाल ने राहुल गांधी के समक्ष उठाए प्रदेश के ज्वलंत मुद्दे अपनी अपनी तुरूप चाल ………..